
फ्लोरिडा में राहत मिशन पर जा रहा विमान तालाब में क्रैश, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Plane Crash In America: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के कोरल स्प्रिंग्स इलाके में सोमवार सुबह एक बीचक्राफ्ट किंग एयर टर्बोप्रॉप विमान क्रैश हो गया। यह विमान जमैका में आए कैटेगरी-5 तूफान मेलिसा के पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि विमान में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि इलाके के सभी घर सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक, विमान ने सुबह करीब 10:14 बजे फोर्ट लॉडर्डेल एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के केवल 5 मिनट बाद, 10:19 बजे, यह एक गेटेड कॉलोनी के तालाब में गिर गया। कोरल स्प्रिंग्स-पार्कलैंड फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ माइक मोसर ने बताया कि पहले सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन शव न मिलने पर इसे रिकवरी ऑपरेशन में बदल दिया गया। तालाब में विमान का कोई बड़ा हिस्सा नहीं दिखा, केवल मलबा और तेल का फैलाव देखा गया।
स्थानीय निवासी केनेथ डीट्रोलियो ने बताया कि हम घर में थे तभी तेज आवाज आई। विमान हमारे घर और पड़ोसी के घर के बीच से गुजरा, फेंस तोड़ता हुआ तालाब में गिरा। पूल में ईंधन फैल गया था और बदबू से सांस लेना मुश्किल हो गया। वह और उनकी पत्नी हादसे से बाल-बाल बचे। पुलिस ने इलाके को सील कर मंगलवार तक जांच जारी रखने की बात कही है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने भी जांच शुरू कर दी है।
⚡️🇺🇸🇯🇲 A Beechcraft King Air (N30HD) carrying 15 people crashed into a pond in Coral Springs, Florida, shortly after departing Fort Lauderdale Executive Airport for Jamaica with hurricane aid. The plane struck palm trees and a fence before impact. The fate of those aboard is… pic.twitter.com/zLqHtapTpr — WarFront Witness (@WarFrontWitness) November 10, 2025
FAA रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह विमान 1976 में बना था और इंटरनेशनल एयर सर्विसेज के नाम पर रजिस्टर्ड था। कंपनी ने मीडिया से बात करने से इनकार किया। फ्लाइटअवेयर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले हफ्ते यह विमान केमन आइलैंड्स, मोंटेगो बे और नेग्रिल (जमैका) के बीच चार बार उड़ा था और शुक्रवार को फोर्ट लॉडर्डेल पहुंचा था। राहत मिशन किस संस्था ने आयोजित किया, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली ब्लास्ट पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा चाल नाकाम, अफगानी समर्थकों ने इस्लामाबाद की खोली पोल
28 अक्टूबर को आए तूफान मेलिसा ने जमैका, क्यूबा, हैती और डोमिनिकन रिपब्लिक में भारी तबाही मचाई थी। करीब 1.2 लाख घरों की छतें उड़ गईं और 90 हजार परिवार बेघर हो गए थे। ब्रोवार्ड काउंटी, जहां हादसा हुआ, वहां बड़ी संख्या में कैरेबियन मूल के लोग रहते हैं। तूफान के बाद स्थानीय संगठनों ने राहत सामग्री जुटाने का अभियान चलाया था। माना जा रहा है कि यह विमान उसी राहत मिशन का हिस्सा था।






