
दिल्ली में कार में हुआ ब्लास्ट। इमेज-सोशल मीडिया।
Delhi Car Blast Live Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ले रहा है। वह पोस्ट में बता रहा है कि यह ब्लास्ट ऑपरेशन सिंदूर का बदला है। हालांकि, नवभारत डिजिटल इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर लश्कर ए तैयबा नाम से यह पोस्ट वायरल किया का रहा है। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर में पीओके में बिलाल मस्जिद पर इंडियन मिसाइल ने अटैक किया था। यह उसका बदला है। अब पुलिस इस वायरल पोस्ट की जांच कर रही है।
पोस्ट में आगे लिखा है- भारत की राजधानी नई दिल्ली पर आज, 10 नवंबर, शाम 5 बजे लश्कर-ए-तैयबा के बहादुर टाइगरों ने हमला किया। हमला कुछ महीने पहले कश्मीर की बिलाल मस्जिद में हुई शहादत का बदला लेने के लिए किया गया था, जहां 50 से अधिक लोग मरे थे। लश्कर-ए-तैयबा मस्जिद की हर ईंट का बदला लेने और हर मंदिर तक पहुंचने की कसम खाता है। यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक कश्मीर आजाद नहीं होता और भारत नष्ट नहीं होता।
वहीं, ब्लास्ट से ठीक पहले के एक सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद आई-20 कार पार्किंग से निकलती दिख रही। इसमें आतंकी डॉ.मोहम्मद उमर के होने का शक है।
अब तक की जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है। हाल में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ तक अभियान चलाकर 2900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया है। कार्रवाई में फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल शकील और लखनऊ से डॉ. शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली कार ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने वाला वायरल पोस्ट। इमेज-सोशल मीडिया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार मरने वालों की उम्र 21-58 साल है। दो शवों की पहचान हो सकी है। धमाके में लोग बुरी तरह जल गए। कुछ के शरीर के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए। कार के पिछले हिस्से में ब्लास्ट हुआ था। इसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाके से आसपास खड़ीं 6 कारें, 2 ई-रिक्शा और 1 ऑटो जल गए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट में नया खुलासा, सुनहरी मस्जिद में 3 घंटे खड़ी थी कार; निकलते ही हुआ विस्फोट
पुलिस के मुताबिक जिस कार में धमाका हुआ, उसमें तीन लोग सवार थे। हरियाणा के गुरुग्राम में सलमान के नाम पर कार रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले लिया। सलमान ने कार पुलवामा के तारिक को बेची थी। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ब्लास्ट को लेकर गृह मंत्री अमित शाह हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इसमें इंटेलीजेंस ब्यूरो चीफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारी शामिल हैं। एनआईए इस केस की जांच अपने हाथ में ले सकती है।






