
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Govinda Birthday Celebration : सेलिब्रिटीज की असली कमाई सिर्फ बॉक्स ऑफिस के आंकड़े नहीं होते, बल्कि लोगों के दिलों में उनके लिए बसने वाला प्यार होता है। इसका ताजा उदाहरण बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा के साथ देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गोविंदा इंडिगो की फ्लाइट में सफर करते नजर आ रहे हैं।
जैसे ही गोविंदा फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास में एंट्री करते हैं, वहां मौजूद यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठते हैं। कई लोग तुरंत पहचान लेते हैं कि सामने बॉलीवुड का वही सुपरस्टार है, जिसने अपनी फिल्मों से लोगों को सालों तक हंसाया है।
वीडियो में दिखता है कि फ्लाइट के अंदर मौजूद लोग गोविंदा के लिए ‘बार-बार दिन ये आए’ गाना शुरू कर देते हैं और उन्हें हैप्पी बर्थडे विश करते हैं। दरअसल, यह वीडियो 20 दिसंबर 2025 को पोस्ट किया गया था, जबकि गोविंदा का जन्मदिन 21 दिसंबर को होता है।
ऐसे में फैंस ने एक दिन पहले ही उनका जन्मदिन सेलिब्रेट कर लिया। यात्रियों का यह प्यार देखकर गोविंदा भी भावुक हो जाते हैं। वह मुस्कुराते हुए सभी की तरफ देखते हैं और सिर झुकाकर लोगों का आभार जताते हैं। यह पल साबित करता है कि गोविंदा का चार्म और क्रेज आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।
ये खबर भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर समोसे बेच रही अम्मा पर टूट पड़े इंडियन आर्मी के जवान, वीडियो ने जीता लोगों का दिल
इस खूबसूरत वीडियो को इंस्टाग्राम पर @officer_rajatchawla नाम के यूजर ने शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया— “तू मेरा हीरो नंबर 1 | जन्मदिन मुबारक हो सर! @govinda_herono1 आपका दिन आपकी तरह ही शानदार हो।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 20 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई लिख रहा है “इतनी खुशी!”, तो कोई कह रहा है “आज भी गोविंदा का ऑरा अनमैचबल है।” यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि गोविंदा सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन हैं।






