
ट्रंप के खेल से भड़क गए रूस-ईरान, (डिजाइन फोटो)
US Venezuela Latest News In Hindi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिया है। ट्रंप के अनुसार, कराकस पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए गए जिसके बाद इस विशेष सैन्य अभियान को अंजाम दिया गया।
इस दावे से कुछ घंटे पहले ही वेनेजुएला की राजधानी कराकस में कई जोरदार धमाकों की खबरें सामने आई थीं। इन धमाकों से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आम नागरिकों में डर और अनिश्चितता फैल गई।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका ने वेनेजुएला और उसके नेतृत्व के खिलाफ एक सफल सैन्य अभियान पूरा किया है। उन्होंने दावा किया कि यह ऑपरेशन अमेरिकी सेना और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से किया गया जिसके तहत मादुरो और उनकी पत्नी को देश से बाहर ले जाया गया है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि इस ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी वह अमेरिका के समयानुसार सुबह 11 बजे मार-ए-लागो में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा करेंगे। इस बीच वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी फिलहाल ‘लापता’ हैं जिससे ट्रंप के दावे को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मादुरो को शनिवार तड़के अमेरिकी सेना की स्पेशल मिशन यूनिट डेल्टा फोर्स ने पकड़ा। यह वही यूनिट है जिसने 2019 में इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया था। हालांकि, इस कार्रवाई से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी सीमित है।
वेनेजुएला संकट पर दुनिया का मत, (फोटो, सो. एआई)
इस घटनाक्रम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। रूस के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की कार्रवाई को ‘सशस्त्र आक्रामकता’ करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का समर्थन किया और कहा कि यह कदम कूटनीति के बजाय वैचारिक दुश्मनी से प्रेरित है।
ईरान ने भी अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि एक स्वतंत्र राष्ट्र पर सैन्य हमला अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है।
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि वेनेजुएला सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शरणार्थियों की संख्या बढ़ती है तो सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- US Attacks Venezuela: ट्रंप का बड़ा दावा- राष्ट्रपति मादुरो और पत्नी गिरफ्तार, भेजे गए देश से बाहर
वहीं, वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पाद्रिनो ने कहा कि उनका देश किसी भी विदेशी सैन्य दखल का विरोध करेगा और अमेरिकी हमलों में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया।






