डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो (कॉन्सेप्ट इमेज)
वाशिंगटन: पिछले एक साल में भारत और कनाडा के बीच रिश्ते तेजी से खराब हुए हैं। कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार अलगाववादी खालिस्तानी उग्रवादियों की समर्थक रही है और उन्हें खुश करने के लिए भारत विरोधी बयान देती रही है। इस वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। अब उसका पड़ोसी देश अमेरिका भी इसी तरह की उग्रवादी और आतंकी गतिविधियों से चिंतित हो गया है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित सीमा मामलों के प्रभारी टॉम होमन ने कनाडा से लगती सीमा को चिंता का विषय बताया है। पदभार ग्रहण करने से पहले ही टॉम होमन कह चुके हैं कि अमेरिका से लगती कनाडा की सीमाएं कमजोर हैं, जिसका फायदा उठाकर आतंकी अमेरिका में घुस सकते हैं। होमन ने दो टूक कहा कि कनाडा को यह समझने की जरूरत है कि वह अमेरिका में आतंकियों के लिए प्रवेश द्वार नहीं बन सकता।
कनाडा की ग्लोबल न्यूज के मुताबिक, सितंबर 2023 में अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में यहूदी लोगों पर हमला करने के लिए अमेरिका में घुसने की योजना बना रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को क्यूबेक में गिरफ्तार किया गया। होमन ने कनाडा-अमेरिका सीमा पर “चरम राष्ट्रीय सुरक्षा कमजोरियों” के बारे में कहा कि कनाडा ने पिछले एक दशक से सीमा सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया है।
विदेश की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस मुद्दे पर ट्रंप प्रशासन और कनाडा सरकार के बीच टकराव हो सकता है क्योंकि ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि होमन हमारे देश की सीमाओं, जिसमें दक्षिणी सीमा, उत्तरी सीमा, सभी समुद्री और विमानन सुरक्षा शामिल है, की जिम्मेदारी संभालेंगे। दरअसल, कनाडा अमेरिका के उत्तर में स्थित है। यानी अमेरिका की पूरी उत्तरी सीमा कनाडा से मिलती है, जिसे ट्रंप ने खतरा बताया है। अमेरिका और कनाडा के बीच की सीमा करीब 8,900 किलोमीटर लंबी है।
इसमें महाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित अलास्का (अमेरिका) के साथ करीब 2,475 किलोमीटर की सीमा भी शामिल है। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी, 2025 को होना तय है। फिलहाल वह अपनी नई सरकार के लिए नई टीम बनाने में व्यस्त हैं। नई टीम के तहत अब तक जो नाम सामने आए हैं, वे ट्रंप की नीतिगत प्राथमिकताओं को उजागर करते हैं। सीमा सुरक्षा और अवैध आव्रजन ट्रंप के एजेंडे में सबसे ऊपर हैं।
ट्रंप ने होमन को सीमा की जिम्मेदारी इसलिए दी है, क्योंकि वे पहले आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के कार्यवाहक निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं। सीबीसी न्यूज के मुताबिक होमन को डर है कि कनाडा की सीमा से आतंकवादी अमेरिका में घुस सकते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि उत्तरी सीमा सुरक्षा को मजबूत करना ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता होगी। ताकि कनाडा से मानव तस्करी और अनियमित क्रॉसिंग की बढ़ती गतिविधि को रोका जा सके। उन्होंने इन कमजोरियों को दूर करने के लिए ओटावा के साथ “कड़ी बातचीत” की चेतावनी दी है