अभिषेक शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
India Register Their Fastest Chase In T20Is: एशिया कप में भारत ने अपने टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने 93 गेंद बाकी रहते हुए मुकाबले को 9 विकेट से लिया। भारत ने महज 4.3 ओवर में ही मुकाबले को खत्म कर दिया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम का यह सबसे तेज लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड भी बन गया है।
इससे पहले भारत ने 5.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी। 2017 में रांची में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में पहली पारी में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए थे। जिसमें कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए थे। वहीं भारत ने बारिश बाधित मैच में 5.3 ओवर में 49 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। अगर बारिश बाधित मुकाबले को हटाकर बात करें तो भारत ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 6.3 ओवर में लक्ष्य का हासिल किया था।
इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ T20 सिर्फ 19 गेंदों (3.1 ओवर) में लक्ष्य हासिल कर क्रिकेट इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया था। इंग्लैंड ने यह मैच 101 गेंदें बचाकर जीता, जो किसी भी पूर्ण सदस्य टीम द्वारा T20 इंटरनेशनल में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। वो भी गेंदों के लिहाज से।
यह भी पढ़ें: IND vs UAE: एशिया कप में भारत ने जीत के साथ किया आगाज, कुलदीप की फिरकी के बाद गरजा अभिषेक का बल्ला
वहीं, भारत ने इस मुकाबले में यूएई के खिलाफ दुबई में शानदार प्रदर्शन करते हुए 93 गेंदें बचाकर जीत हासिल की, जो इस सूची में दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने भी 90-90 गेंदें बचाकर बड़ी जीत दर्ज की थी, जो इस रिकॉर्ड लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
यह मुकाबला टी20 में फुल मेंबर टीम में सबसे कम गेंदों में से भी एक है। यह मुकाबला 106 गेंदों में खत्म हो गया। इस सूची में श्रीलंका और नेट का मुकाबला पहले नंबर पर हैं। 2014 में 93 गेंदों पर ही यह मुकाबला खत्म हो गया था।