बादशाह, डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Badshah USA Tour Video Viral: बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह अक्सर अपने गानों से धमाल मचाते रहते हैं। लेकिन इन दिनों सिंगर अमेरिका के ‘अनफिनिश्ड यूएसए टूर’ पर हैं। उनका ये टूर भारतीय और विदेशी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस, धमाकेदार डांस और मस्ती से भरपूर शो के लिए बादशाह ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। हालांकि, इस बार जो खास बात हुई, वह सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।
दरअसल, न्यूजर्सी में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के पॉपुलर गाने ‘तारीफां’ पर परफॉर्म करते हुए दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही भीड़ गाने पर झूमने लगी, बादशाह ने एक चुटीली लाइन बदल दी। असली लाइन थी कि “किन्नियां तारीफां चाहिदी ऐ तेनु” (तुम्हें कितनी तारीफें चाहिए)। लेकिन बादशाह ने इसे मजाकिया अंदाज में गाते हुए कहा कि “किन्नी टैरिफ चाहिदिए ट्रंप को”।
उनके इस मजाकिया ट्विस्ट ने सबको हैरान कर दिया। जिसके बाद तालियों और हंसी से माहौल गूंज उठा। लेकिन खास बात ये है कि यह लाइन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर एक हल्का-फुल्का तंज थी, जिसे सुनकर दर्शकों का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया।
फिलहाल इस खास मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्स यूजर रवि शर्मा, जो अंतर्राष्ट्रीय संबंध और भू-राजनीति विश्लेषक हैं, ने इसे शेयर किया। वीडियो पर फैंस ने बादशाह के सेंस ऑफ ह्यूमर और क्रिएटिविटी की भरपूर तारीफ की। कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं कि बादशाह ने म्यूजिक और पॉलिटिक्स का बेहतरीन मिश्रण पेश किया है।
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच पर बेटे जीशान ने जताई नाराजगी, मुंबई पुलिस पर उठाए गंभीर सवाल
वर्कफ्रंट की बात करें तो बादशाह इन दिनों आर्यन खान निर्देशित वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसमें बादशाह की एक्टिंग की झलक देखने को मिली। इसके अलावा उनका लेटेस्ट एलबम ‘एक था राजा’ भी धमाल मचा चुका है। इस एल्बम के गाने जैसे ‘गॉड डैम’, ‘जवाब’ और ‘खुशनुमा’ भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। हर गाना अलग फीलिंग और मूड लेकर आया है, जिसकी वजह से बादशाह फिर से म्यूजिक इंडस्ट्री में छाए हुए हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)