गिरिराज सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)
America Tariff on India: केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि यूएस टैरिफ भारत के टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए निर्यात बास्केट में विविधता अवसर लाने आ अवसर है। सरकार नए बाजार तलाशने के लिए 40 देशों पर फोकस कर रही है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने बड़े और छोटे दोनों प्रकार के टेक्सटाइल क्षेत्र के निर्यातकों के साथ बातचीत की है और सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए निर्णयों पर भरोसा जताया है।
उन्होंने टैरिफ पर बोलते हुए कहा कि दुनिया का टैक्सटाइल बाजार 800 अरब डॉलर का है। हमारा निर्यात 36 अरब डॉलर का है। अभी हम 40 ऐसे देशों पर फोकस कर रहे हैं, जिनका बाजार 600 अरब डॉलर का है। इसके साथ, सरकार उन 15 देशों पर भी फोकस कर रही हैं, जिनके साथ हमारा एफटीए (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि टैरिफ एक ट्रांजिशन फेस लेकर आया है। इससे कुछ महीने परेशानी हो सकती है, लेकिन यह एक बड़ा अवसर भी लेकर आया है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत का अमेरिका को टेक्सटाइल निर्यात 10-12 अरब डॉलर है। इसमें से करीब 70 प्रतिशत हम निर्यात कर चुके हैं। सरकार इंडस्ट्री को राहत पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है।
भारत पिछले कुछ वर्षों में मध्य पूर्व, यूरोप, लैटिन अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में निर्यात के जरिए अपनी एक्सपोर्ट बास्केट में विविधता लाने में सफल रहा है। इससे देश को अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को भी कम करने में सफलता मिली है। यूरोपियन टाइम्स के एक आर्टिकल के अनुसार, हालांकि, भारत के लिए यूएसए सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य बना हुआ है, लेकिन पिछले तीन वित्तीय वर्षों में अमेरिका को भेजी जाने वाली अधिकांश प्रमुख वस्तुएं विश्व भर के 15 से अधिक अन्य प्रमुख बाजारों में भी निर्यात की गई हैं।
ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2026 में 6.9% रहेगी भारत की ग्रोथ रेट, फिच ने बढ़ाया अनुमान; पहले सिर्फ रखा था ये लक्ष्य
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त करारा दिया है। सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा है कि हम भारत के साथ ट्रेड डील पर अभी भी चर्चा कर रहे हैं, उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही व्यापार समझौता एक नया मोड़ ले सकता है। ट्रंप के इस सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका न केवल करीबी मित्र हैं, बल्कि प्राकृतिक साझेदार भी हैं।