
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cobra Snake Rescue Video : सांप का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, और अगर वही सांप घर के अंदर घुस जाए तो डर कई गुना बढ़ जाता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा घर की किचन की खिड़की पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप खिड़की के शीशे से अंदर झांक रहा है, मानो किचन में क्या बन रहा है, यह देखने आया हो। इस नजारे ने घरवालों की हालत खराब कर दी और तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।
वीडियो में रेस्क्यूअर पहले किचन की खिड़की के पास खड़े होकर सांप को दिखाते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि “साहब किचन चेक करने आए हैं।” इसके बाद कैमरा गैलरी की ओर घूमता है, जहां असली खतरा नजर आता है।
दीवार पर चढ़ा हुआ एक खूबसूरत लेकिन बेहद जहरीला कोबरा दिखाई देता है। रेस्क्यूअर बताते हैं कि यह कोबरा ज्यादा लंबा तो नहीं है, लेकिन फिर भी बेहद खतरनाक है। अगर समय रहते इसे पकड़ा न जाता, तो यह घर के अंदर किसी बड़े हादसे की वजह बन सकता था।
ये खबर भी पढ़ें : गमछा प्रैंक पड़ा भारी! वायरल होने के चक्कर में प्रैंक्स्टर को चाचा ने जड़ दिए ताबड़तोड़ थप्पड़
रेस्क्यू के दौरान जैसे ही सांप की पूरी लंबाई सामने आती है, वहां मौजूद लोग घबरा जाते हैं और चीखने लगते हैं। हालांकि, रेस्क्यूअर पूरी सावधानी और शांति के साथ सांप को कंट्रोल करते हैं और उसे सुरक्षित तरीके से बैग में डाल देते हैं। यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग जहां एक तरफ डर जता रहे हैं, वहीं कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। किसी ने लिखा कि “सांप देखने आया है कि खाने में क्या बना है,” तो किसी ने मजाक में कहा, “आंटी पानी पिला दो, गला सूख गया है।” यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि सांपों को हल्के में लेना कितना खतरनाक हो सकता है।






