
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Restaurant Plane Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अलास्का के एक शख्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि लोग इसे रियल लाइफ GTA कहने लगे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने छोटे प्राइवेट प्लेन से सीधे एक रेस्टोरेंट के बाहर लैंड करता है।
इसके बाद वह आराम से रेस्टोरेंट के अंदर जाता है, खाना खाता है और फिर बाहर आकर उसी प्लेन में बैठ जाता है। यह सब देख वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं, क्योंकि आमतौर पर प्लेन को रनवे की जरूरत होती है, न कि रेस्टोरेंट की पार्किंग की।
वीडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा तब सामने आता है, जब वह शख्स रेस्टोरेंट से निकलकर अपने प्लेन को हाईवे पर दौड़ाता है। सड़क पर उस वक्त कारें और अन्य वाहन चल रहे होते हैं। कुछ ही सेकंड में प्लेन रफ्तार पकड़ लेता है और ट्रैफिक के बीच से ही टेकऑफ कर आसमान में उड़ जाता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद वाहन चालक हैरानी से इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आते हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और पूरा ट्रैफिक कंट्रोल में दिखा।
ये खबर भी पढ़ें : पापा से मिलने दौड़ी बच्ची, ड्यूटी पर तैनात CISF जवान ने रोका, फिर जो हुआ उसने सबका दिल जीत लिया
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट newsbuzzhotline से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “भाई तो रियल लाइफ GTA खेल रहा है।” दूसरे ने कहा, “यह काफी खतरनाक है, लेकिन देखने में जबरदस्त है।” वहीं कुछ लोगों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए सवाल उठाए कि क्या सड़क से प्लेन उड़ाना कानूनी है। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को हैरानी, रोमांच और बहस तीनों का पूरा पैकेज दे रहा है।






