
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Christmas kindness : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुबई में रहने वाली एक इटालियन महिला ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। क्रिसमस के मौके पर इस महिला ने अपने घर आए एक डिलीवरी बॉय को ऐसा तोहफा दिया, जिसे देखकर हर किसी का दिल भर आया।
यह वीडियो न तो किसी दिखावे के लिए बनाया गया है और न ही इसमें कोई ड्रामा है, बल्कि इसमें सिर्फ सच्ची भावना और सम्मान नजर आता है। वीडियो में महिला अपने घर का दरवाजा खोलती है और मुस्कुराते हुए डिलीवरी वर्कर का हालचाल पूछती है।
बातों-बातों में महिला डिलीवरी बॉय से पूछती है कि क्या वह क्रिसमस मनाता है। जब वह मना करता है, तो महिला कहती है कि वह फिर भी उसे गिफ्ट देना चाहती है। इसके बाद वह उसे 500 दिरहम नकद देती है। अचानक मिले इस तोहफे से डिलीवरी बॉय हैरान रह जाता है और बार-बार धन्यवाद कहता है।
महिला यहीं नहीं रुकती, बल्कि उससे पूछती है कि क्या उसे चॉकलेट पसंद है या पानी चाहिए। फिर वह अंदर जाकर चॉकलेट और पानी की बोतल लेकर आती है और प्यार से उसे सौंप देती है। यह पूरा पल बेहद सादा लेकिन दिल छू लेने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें : Rapido राइड में बच्चे की मासूम हरकत ने जीता दिल, महिला बोली- इस सफर ने मेरा दिन बना दिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर इटालियन महिला Fabrizia Franceschetti ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स महिला की दरियादिली और संवेदनशीलता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
लोग कह रहे हैं कि असली इंसानियत पैसे से नहीं, बल्कि सम्मान और अपनापन दिखाने से नजर आती है। कई यूजर्स ने लिखा कि डिलीवरी बॉय इस पल को जिंदगी भर नहीं भूलेगा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने याद दिलाया कि त्योहार सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों की खुशी के लिए भी होते हैं।






