
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Father Daughter Emotional Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें नम हो रही हैं। इस वीडियो में एक नन्हीं बच्ची अपने पापा से मिलने के लिए बेताबी से दौड़ती नजर आती है।
बच्ची जैसे ही सामने से आते अपने पिता को देखती है, वह सब कुछ भूलकर उनकी ओर भागने लगती है। लेकिन तभी एंट्री गेट पर तैनात CISF का जवान उसे रोक लेता है। बच्ची को कुछ समझ नहीं आता, लेकिन वह सिर्फ अपने पापा से मिलना चाहती है। यह पल बेहद इमोशनल हो जाता है।
वीडियो में साफ दिखता है कि बच्ची जैसे ही अंदर जाने की कोशिश करती है, सिक्योरिटी गार्ड नियमों के तहत उसे रोक देता है। गार्ड पूरी ड्यूटी के साथ खड़ा रहता है और नियमों से समझौता नहीं करता। कुछ सेकंड के लिए माहौल थम सा जाता है।
इसके बाद बच्ची को बाहर से ही इंतजार करना पड़ता है। थोड़ी ही देर में उसके पिता खुद आगे बढ़ते हैं और नियमों के दायरे में रहते हुए बच्ची को गोद में उठा लेते हैं। यही वो पल है, जिसने इस वीडियो को खास बना दिया।
ये खबर भी पढ़ें : सुबह 4:45 बजे बसों में चढ़ते प्रवासी मजदूर, दुबई की चमक-दमक के पीछे छुपी सच्चाई दिखाता वायरल वीडियो
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। लोग CISF जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ड्यूटी से बढ़कर कुछ नहीं होता। कई यूजर्स ने लिखा कि बच्ची की मासूमियत और पिता का धैर्य दोनों दिल छू लेने वाले हैं।
वहीं कुछ लोगों ने जवान को सैल्यूट करते हुए कहा कि अगर हर कोई ऐसे ही नियमों का पालन करे, तो व्यवस्था और मजबूत होगी। यह वीडियो सिर्फ एक मुलाकात नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, अनुशासन और परिवार के प्यार की खूबसूरत मिसाल बन गया है।






