
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Medical Store Viral Video : दुनिया भरोसे के साथ-साथ अनुमान पर भी चल रही है, और इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है। इस वीडियो में एक शख्स जानबूझकर कागज पर कुछ भी उंटपटांग यानी गोचा-गाची लिखकर मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंचता है। उसका मकसद यह दिखाना होता है कि डॉक्टर की खराब हैंडराइटिंग को मेडिकल स्टोर वाले कैसे समझ लेते हैं।
आमतौर पर कहा जाता है कि डॉक्टर की लिखावट सिर्फ डॉक्टर खुद और मेडिकल स्टोर वाला ही पढ़ सकता है, लेकिन इस वीडियो में तो दवा का नाम लिखा ही नहीं गया था। इसके बावजूद शख्स पूरी उम्मीद के साथ मेडिकल स्टोर पहुंचता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कागज पर सिर्फ “Tab” लिखता है और उसके बाद कलम घुमाकर दो लाइनों में कुछ भी लिख देता है। जब वह यह पर्ची मेडिकल स्टोर वाले को देता है, तो हैरानी की बात यह होती है कि दुकानदार उसे टालता नहीं, बल्कि पर्ची देखकर दवा निकालने लगता है। यही सीन वीडियो को मजेदार और चौंकाने वाला बना देता है।
42 सेकंड की इस Reel को Instagram पर @rajputdrxsachin नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसे अब तक करीब 24 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को 36 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें : खिड़की पर चढ़ा कोबरा! किचन में झांकता दिखा सांप, रेस्क्यू वीडियो ने बढ़ाया लोगों का डर
कई यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड हो सकता है, क्योंकि इसी अकाउंट पर इसी मेडिकल स्टोर के अंदर शूट किए गए अन्य वीडियो भी मौजूद हैं। इसके बावजूद वीडियो ने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है- क्या बिना साफ प्रिस्क्रिप्शन के दवा देना सुरक्षित है?
कमेंट सेक्शन में जहां कुछ लोग मजाक में दवाओं के नाम गेस कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे खतरनाक लापरवाही बता रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बिना डॉक्टर की सलाह दवा लेना नुकसानदायक हो सकता है और मेडिकल स्टोर वालों को भी बिना सही प्रिस्क्रिप्शन दवा नहीं देनी चाहिए।






