
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Karnataka Train Viral Video : सोशल मीडिया पर कर्नाटक की एक ट्रेन से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेखौफ होकर ट्रेन के कोच के अंदर सिगरेट पीता नजर आ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह सीट पर बैठकर धुआं उड़ाता है, जिससे पूरा डिब्बा भर जाता है।
जब यात्रियों ने उसे सिगरेट पीने से रोका और आग व सेहत के खतरे की बात कही, तो शख्स ने उल्टा दबंगई दिखाते हुए कहा कि वह रेलवे कर्मचारी है और उस पर कोई नियम लागू नहीं होता। उसकी यह बात सुनकर कुछ यात्री चुप हो गए, लेकिन किसी ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
“I’m a Railway Employee Do Whatever You Want!”: Arrogant Smoker Flouts Train Rules, Endangers Passengers A man was seen smoking a cigarette inside a train, which is clearly a violation of railway rules and basic public safety. When a co-passenger politely questioned him and… pic.twitter.com/X7z8auzVBx — Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) December 18, 2025
यह वीडियो @karnatakaportf नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद लोग भड़क गए। ट्रेन में सिगरेट पीना पूरी तरह प्रतिबंधित है, क्योंकि इससे न सिर्फ यात्रियों की सेहत को नुकसान होता है, बल्कि आग लगने का खतरा भी रहता है।
वीडियो वायरल होते ही लोग सवाल उठाने लगे कि अगर खुद को रेलवे स्टाफ बताने वाला व्यक्ति ही नियम तोड़ेगा, तो आम यात्रियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने लिखा कि रेलवे कर्मचारी होना दूसरों की जान से खेलने का लाइसेंस नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें : ‘एक गिलास पानी भी नहीं पूछा…’ बेंगलुरु में Zomato डिलीवरी बॉय का दर्द बयां करता वीडियो वायरल
मामला बढ़ता देख रेलवे सहायता (@RailwaySeva) ने वीडियो पर संज्ञान लिया और शिकायतकर्ता से ट्रेन नंबर, पीएनआर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी मांगी है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। वहीं, बेंगलुरु पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। रेलवे नियमों के अनुसार ट्रेन में धूम्रपान करने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि नियम सभी के लिए बराबर होने चाहिए, चाहे वह आम नागरिक हो या सरकारी कर्मचारी। अब लोगों को उम्मीद है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।






