रामनवमी पर यूपी के मंदिरों में उमड़ी भीड़ (सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ: श्रीराम-श्रीकृष्ण, बाबा विश्वनाथ और मां विंध्यवासिनी की धरा उत्तर प्रदेश के मंदिरों और देवालयों में चैत्र नवरात्रि व रामनवमी पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या, विंध्यवासिनी देवी धाम मीरजापुर, देवीपाटन मंदिर बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी, गोरखपुर के बुढ़िया माता, तरकुलहा देवी, प्रयागराज के अलोपी देवी मंदिर समेत प्रदेश के सभी 75 जनपदों के मंदिरों में श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने सभी मंदिरों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराईं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं आवागमन के लिए सिटी बस, ई-कार्ट के साथ मंदिरों में शुद्ध पेयजल, छाजन व स्वच्छता आदि की विशेष व्यवस्था की गई थी।
गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्रि में कई जनपदों पर प्रवास के दौरान मंदिरों में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। एक अप्रैल को बरेली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने नवाबगंज गोशाला में गोसेवा की। 3 अप्रैल को वाराणसी दौरे पर सीएम ने प्राचीन श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ, काल भैरव वाराणसी के दर पर हाजिरी लगाई।
वहीं 4 व 5 अप्रैल मां पाटेश्वरी देवी मंदिर, तुलसीपुर बलरामपुर में रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देवी की आराधना की। 5 व 6 अप्रैल- गोरखनाथ मंदिर में दर्शन व कन्या पूजन कर देवी स्वरूप का आशीर्वाद लिया। चैत्र नवरात्रि से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने 26 मार्च को आगरा के राजा की मंडी स्थित प्राचीन दरिया नाथ मंदिर और 27 मार्च को मां विंध्यवासिनी धाम में पूजा- अर्चना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों बैठक कर पूरे प्रदेश में अखंड रामायण पाठ कराने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में चैत्र नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि पर प्रदेश के कई मंदिरों में अखंड रामायण पाठ हुआ। राजधानी लखनऊ, काशी, मथुरा, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, आगरा समेत सभी 75 जनपदों के देवी मंदिर, हनुमान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर आदि में 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ संपन्न हुआ। इसमें एक तरफ स्थानीय कलाकारों को मंच मिला तो आमजन भी इस अखंड पाठ में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने विगत दिनों हुई बैठक में कहा था कि देवीपाटन मंदिर बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम मीरजापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित होने चाहिए।
कतारबद्ध श्रद्धालुओं को तेज धूप में खड़े होने में समस्या न हो, इसके लिए जूट मैटिंग भी कराई गई। सभी देवालयों में पेयजल व छाजन की भी पुख्ता व्यवस्था रही। नगरों और गांवों में मंदिरों/देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष जोर रहा। अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर स्वच्छता बरती गई।