ऋषभ शेट्टी ने कांतारा: चैप्टर 1 के लिए नहीं ली फीस
Rishab Shetty fees Charged for Kantara: Chapter 1: दक्षिण भारतीय सिनेमा की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है, क्योंकि 2022 में आई पहली फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। अब इस फिल्म का प्रीक्वल सामने आ रहा है, जिसे लेकर दर्शकों की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। इस बार फिल्म में ऋषभ शेट्टी न केवल मुख्य किरदार निभा रहे हैं, बल्कि निर्देशन की कमान भी उन्होंने खुद संभाली है। हालांकि सबसे बड़ी चर्चा उनकी फीस को लेकर हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ शेट्टी ने कांतारा: चैप्टर 1 के लिए एक भी रुपये फीस के रूप में नहीं लिया है। इसके बजाय उन्होंने फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी लेने का फैसला किया है। मतलब यह कि उनकी कमाई पूरी तरह फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। यह कदम उनके आत्मविश्वास और फिल्म की सफलता पर भरोसे को दर्शाता है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ रुपये है और ऋषभ ने इसमें खुद भी निवेश किया है।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान ऋषभ ने साझा किया कि फिल्म के दौरान उन्होंने एक ही समय पर अभिनय और निर्देशन दोनों जिम्मेदारियां निभाईं। उन्होंने कहा की कुछ एक्शन सीन्स में मैं पहले परफॉर्म करता और तुरंत कैमरे के पीछे जाकर कलाकारों को निर्देश देता। यह अभिनेता और निर्देशक के बीच लगातार बदलाव जैसा था। लेकिन मेरा किरदार और फिल्म का सेटअप ही ऐसा था कि यह काम स्वाभाविक लगा।
ये भी पढ़ें- 8 भाइयों की इकलौती बहन थीं शारदा सिन्हा, छठ कोकिला का पान से रहा अटूट रिश्ता
कांतारा: चैप्टर 1 कर्नाटक के कदंब काल पर आधारित है, जब कदंब शासकों ने क्षेत्र की संस्कृति और वास्तुकला को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। इसे भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम काल माना जाता है। खास बात यह है कि 2022 में आई कांतारा असल में इस गाथा का दूसरा भाग थी। ऋषभ ने 2023 में खुलासा किया था कि पहली फिल्म पार्ट-2 थी और अब दर्शक असली प्रीक्वल देखने जा रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही दर्शकों के बीच धमाल मचा चुके हैं। एडवांस बुकिंग शानदार रही है और माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करेगी। चूंकि ऋषभ ने फीस लेने के बजाय प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल चुना है, ऐसे में उनके लिए फिल्म का सफल होना बेहद अहम है।