हिना खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Hina Khan Birthday Special: भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में हिना खान का नाम उन चंद अभिनेत्रियों में गिना जाता है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, शानदार अभिनय और जीवन की चुनौतियों से लड़ने की हिम्मत के बल पर खास मुकाम हासिल किया है। टीवी की दुनिया में लाखों दिलों पर राज करने वाली हिना सिर्फ अपनी अदाकारी के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस और जज्बे के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में चलिए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जीवन से जुड़े किस्से जानते हैं….
दरअसल, हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में हुआ। शुरुआत में उनका सपना पत्रकारिता करने का था। दिल्ली से एमबीए पूरा करने के बाद वे एयर होस्टेस बनने की तैयारी भी कर रही थीं। लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनय की दुनिया की ओर मोड़ दिया। उनका पहला बड़ा ब्रेक टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिला, जिसमें उन्होंने अक्षरा सिंघानिया का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत, अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें तुरंत दर्शकों का चहेता बना दिया।
हिना ने लंबे समय तक छोटे पर्दे पर राज किया। इसके बाद उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का नेगेटिव रोल निभाया, जो फैंस को बेहद पसंद आया। वहीं रियलिटी शोज़ ‘बिग बॉस 11’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में उनकी मौजूदगी ने उन्हें और ज्यादा लोकप्रिय बना दिया। उनके नाम पर कई इंडियन टेली अवॉर्ड्स, आईटीए अवॉर्ड्स और गोल्ड अवॉर्ड्स दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- लोकसभा में बंटे थे वोट, अब मगध-शाहाबाद में एनडीए की लहर! पवन सिंह की वापसी पर कुशवाहा का बड़ा बयान
करियर के सुनहरे दौर में हिना खान की जिंदगी ने अचानक बड़ा मोड़ लिया। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर (स्टेज 3) का पता चला। यह खबर सुनकर उनके फैंस को गहरा झटका लगा। लेकिन हिना ने बीमारी से हार मानने के बजाय उसका डटकर सामना किया। इलाज के दौरान भी उन्होंने अपनी फिटनेस से समझौता नहीं किया। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वे जिम और योगा करती रहीं। उनकी यह लगन साबित करती है कि शारीरिक और मानसिक मजबूती से बड़ी से बड़ी बीमारी को हराया जा सकता है। आपको बता दें, हिना खान की जिंदगी संघर्ष और हिम्मत की मिसाल है। टीवी की ‘अक्षरा’ से लेकर मजबूत और जुझारू इंसान तक का उनका सफर हर किसी को प्रेरित करता है।