Emirates Flight में क्या है खास। (सौ. Emirates)
Emirates Airlines Power Bank Rules: Emirates Airlines ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Power Bank के इस्तेमाल पर सख्त पाबंदी लगा दी है। नए नियमों के तहत यात्री केवल एक पावर बैंक (100 वॉट-ऑवर से कम क्षमता वाला) अपने कैरी-ऑन बैग में रख सकेंगे, लेकिन फ्लाइट के दौरान उसका इस्तेमाल या चार्ज करना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। इस नियम का उल्लंघन करने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Emirates का कहना है कि यह कदम पावर बैंक से जुड़ी संभावित खतरनाक घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। लिथियम-आयन बैटरियों वाले पावर बैंक में थर्मल रनअवे का खतरा बना रहता है। यह वह स्थिति है जब बैटरी का तापमान अचानक और अनियंत्रित रूप से बढ़ जाता है, जिससे उसमें आग लग सकती है या धमाका हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि सस्ते और कम गुणवत्ता वाले Power Bank इस जोखिम को और बढ़ा देते हैं क्योंकि उनमें सुरक्षा फीचर्स जैसे ऑटो शट-ऑफ और टेंपरेचर कंट्रोल नहीं होते।
Emirates अकेली Airline नहीं है जिसने Power Bank पर रोक लगाई है। सिंगापुर एयरलाइंस, कैथे पैसिफिक, कोरियन एयर, ईवीए एयर, चाइना एयरलाइंस और एयरएशिया पहले ही इस तरह के नियम लागू कर चुकी हैं। 2023 में एयर बुसान की एक फ्लाइट में पावर बैंक से लगी आग की वजह से 27 यात्री घायल हुए थे। इसी तरह की घटनाओं के बाद एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों की सुरक्षा को लेकर और सख्त हो गई हैं।
ये भी पढ़े: OpenAI ने ChatGPT के जरिए शुरू की ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस, Amazon और Google को मिलेगी सीधी चुनौती
Emirates का यह नया नियम पूरी तरह यात्रियों की सुरक्षा पर केंद्रित है। अब यात्रियों को यात्रा से पहले इन गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।