
सांकेतिक तस्वीर (AI जनरेटेड)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक स्कूल में कुछ दूसरे समुदाय के छात्रों ने छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिलाकर रख दिया। इस मामले में पुलिस ने छात्रों के नाबालिग होने के चलते उनके परिवार से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इसके पहले करणी सेना के नगर अध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता की तहरीर पर तीन अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अब इस मामले में शांतिभंग की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, डीआईओएस ने भी जांच के आदेश दिए हैं।
चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के छात्रों ने उनकी पानी की बोतलों में पेशाब मिलाकर उनके बैग में डाल दिया। इसके अलावा, स्कूल के बाथरूम की दीवारों पर गंदे मैसेज लिखे थे। जब छात्राओं ने स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत की, तो उनपर ध्यान नहीं दिया गया।
इसके बाद छात्राओं ने अपने परिवार वालों को इस घटना के बारे में बताया। परिवार वालों ने स्कूल मैनेजमेंट से भी बात की, लेकिन उनसे कहा गया कि वे बच्चों को स्थिति समझाएंगे। इसके बाद उन्होंने करणी सेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को बताया, जिससे स्कूल में हंगामा हो गया।
स्कूल मैनेजर विनोद कुमार ने करणी सेना के शहर अध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिवसेवक गुप्ता करीब 150 लोगों के साथ स्कूल में घुसे, स्टाफ के साथ बदतमीजी की और कुछ छात्रों के साथ मारपीट की। उन्होंने जबरदस्ती घंटी बजाई और स्कूल की छुट्टी कर दी।
यूपी –
जिला बदायूं के इंटर कॉलेज में कुछ छात्राओं की पानी की बोतल से बदबू आ रही थी। जांच में पता चला कि जब ये छात्राएं क्लास रूम के बाहर जाती हैं, तब कुछ मुस्लिम छात्र बोतलों में पेशाब भर देते हैं। चारों छात्र नाबालिग थे, इसलिए पुलिस ने उनके पिता को शांति भंग में अरेस्ट करके जेल… — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 24, 2025
स्कूल के मैनेजर ने भी करणी सेना के नगर अध्यक्ष पर शिकायत दर्ज कराई है। शिवसेवक गुप्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन अनजान छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनके परिवार के चार सदस्यों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
बदायूं के चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में एक ‘खास समुदाय’ के छात्रों द्वारा छात्राओं की बोतलों में पेशाब करने की घटना का DIOS ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले की जांच तीन सदस्यों वाली कमेटी से कराने का फैसला किया है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें: UP के कुंडा में खूनी जंग! सपा नेता के एक बेटे की हत्या; दूसरा घायल, मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात
डीआईओएस लालजी यादव ने बताया कि पेशाब करने की घटना की जांच तीन सदस्यों वाली कमेटी करेगी। कमेटी में GIC बदायूं के प्रिंसिपल गुलनवाज आलम, GGIC बदायूं की प्रिंसिपल अल्पना कुमार और गवर्नमेंट हाई स्कूल खुनक की प्रिंसिपल नूतन शामिल हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






