
करणी सेना-बजरंग दल ने रुकवाई शादी, फोटो- सोशल मीडिया
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक होटल में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक युवक की पहचान छिपाकर शादी करने की योजना का खुलासा हुआ। हिंदू संगठनों के विरोध और हंगामे के चलते पुलिस को मौके पर आना पड़ा और शादी बिना दुल्हन के ही रुक गई।
यह घटना रायबरेली जिले के हरचंतपुर थाना क्षेत्र के डिडौली के पास स्थित एक होटल की है। जानकारी के अनुसार, बिहार का रहने वाला युवक, जिसकी पहचान जलालुद्दीन एम. अकबर के तौर पर हुई, कथित तौर पर अपना नाम और धर्म बदलकर हिंदू नाम ‘बबलू’ रखकर रायबरेली की एक हिंदू युवती से शादी करने के लिए आया था।
बताया गया है कि दोनों परिवारों की मर्जी से ही यह शादी हो रही थी। शादी के कार्ड पर युवक का नाम हिंदू पहचान के साथ छपा हुआ था, लेकिन जब उसके आधार कार्ड की जांच की गई तो वह अन्य धर्म का निकला। होटल में शादी की सभी तैयारियां, जैसे मंडप, जयमाल और अन्य रस्में लगभग पूरी हो चुकी थीं।
जैसे ही युवक द्वारा पहचान छिपाकर शादी करने की जानकारी करणी सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली, वे बड़ी संख्या में होटल पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि युवक ने पहचान छिपाकर धोखे से शादी की योजना बनाई थी। बढ़ते विवाद को देखते हुए होटल मालिक ने भी तुरंत अपने परिसर में शादी समारोह कराने से साफ इनकार कर दिया।
हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सभी लोगों को शांत करने के बाद लड़के और लड़की के परिवार को सुरक्षित रूप से होटल के बाहर निकलवाया। घटनास्थल पर आए रिश्तेदार और मेहमान भी मौके से वापस लौट गए। विरोध और तनाव के माहौल के कारण युवक और युवती को बिना शादी किए ही लौटना पड़ा। दूल्हा बिना दुल्हन के ही वापस अपने घर लौट गया।
यह भी पढ़ें: अगले 96 घंटे भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा, इन राज्यों में खतरनाक मौसम का अलर्ट
पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार शादी के लिए पूरी तरह सहमत थे, लेकिन विरोध करने वालों ने आरोपी युवक पर पहचान बदलकर शादी करने को लेकर आपत्ति जताई थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसमें युवक की ओर से पहचान छिपाने और कागजों में अलग नाम दर्ज कराने की परिस्थितियों की पड़ताल की जा रही है। इस मामले ने स्थानीय स्तर पर तनाव पैदा कर दिया है, जिसे पुलिस ने शांत रखा है।






