डिंपल, अखिलेश और मौलाना रजवी (फोटो-सोशल मीडिया)
SP Meeting in Mosque: दिल्ली में संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में बैठक से न केवल सपा बल्कि डिंपल यादव भी विवादों में आ गई हैं। सपा सांसदों की मस्जिद में बैठक को भाजपा राजनीतिक बताकर हमले कर रही है। अब इस कड़ी में अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी भी जुड़ गए हैं। उन्होंने मैनपुरी सांसद व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से माफी की मांग की है।
मौलाना रजवी ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत करते हुए कहा डिंपल यादव को अपने कपड़ों का और मस्जिद के नियमों को ध्यान में रखना चाहिए था। बिना दुपट्टे के मस्जिद में उनका आना मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाता है। मस्जिद एक इबादतगाह है। ऐसी पवित्र जगहें राजनीति के लिए नहीं होती हैं। डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
इसके अलावा रजवी ने घटना को शर्मानाक बताते हुए मस्जिद में बैठक आयोजित करने वाले सपा सपा सांसद व इमाम मोहिबुल्लाह नदवी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मस्जिद को राजनीतिक जगह बनाने के लिए उन्हें पूरे समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि इससे पहल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया था। इसके अलावा उन्होंने डिंपल यादव पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा था कि मस्जिद में उन्होंने सिर पर दुपट्टा भी नहीं रखा है। उपर से उनका पेट और पीठ दिखाई दे रहा था। वो ब्लाउज पहनकर मस्जिद में बैठी थीं। उनका यह पहनावा मस्जिद के नियमों के खिलाफ है। अगर समाजवादी पार्टी की तरफ से माफी नहीं मागी गई तो FIR कराएंगे।
ये भी पढ़ें-राहुल की वार्निंग पर चुनाव आयोग का पलटवार, कहा-निराधार आरोप न लगाएं; हाईकोर्ट…
वहीं इस मामले पर समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। डिंपल यादव ने मस्जिद की मर्यादा का पूरा ख्याल रखा था। उन्होंने सिर पर दुपट्टा भी रखा था। हो सकता है कि तस्वीर खींचते वक्त उनका दुपट्टा सिर से गिर गया हो। ये कोई बड़ा मामला नहीं है।