सीएम योगी और डिंपल यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः राणा सांगा विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। संसद में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने भाजपा पर अटैक करते हुए राणा सांगा को गद्दार कहा था, इसी को लेकर करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता आज यानी बुधवार को आगरा स्थित सांसद सुमन के घर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की। वहीं अब इस मामले में सांसद डिंपल यादव योगी आदित्यानाथ सरकार को लपेटे में लिया है।
संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिंपल यादव ने रामजीलाल सुमन के घर बाहर पथराव व तोड़फोड़ की घटना लेकर कहा कि अगर हम उत्तर प्रदेश के हालात देखें तो अब सड़कों पर बम फूट रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं है। एक सांसद के घर पर इस तरफ की तोड़फोड़ हो रही, अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसके आगे डिंपल यादव ने कहा कि जिस तरह से आप घटना को लेकर बात कर रहे है, वैसे हमें पहले ही घटना को लेकर जानकारी मिली है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आप युवा पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं। वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी इस तरफ की घटनाओं पर पुलिसकर्मी समय पर नहीं पहुंचते और जानबूझकर नहीं पहुंचते हैं। उन्होंने सांसद सुमन पर करणी सेना द्वारा किए हमले में सरकार के सह की बात कही है।
#WATCH | Delhi: On the incident of vandalism and stone pelting outside the residence of Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman, Samajwadi Party MP Dimple Yadav says, “If we see the situation in Uttar Pradesh, where bombs are exploding on the roads, where women are not safe. It is the… pic.twitter.com/C3FzpbPhaf — ANI (@ANI) March 26, 2025
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि राणा सांगा विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। करणी सेना के हजारों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर जेसीबी लेकर पहुंच गए। जय श्रीराम का नारा लगाते हुए आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के घर अटैक कर दिया। वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्थिति बिगड़ गई। पुलिस और करणी सेना में हुई झड़प के दौरान कई लोग घायल हो गए हैं।