
पश्चिम रेलवे इंफ्रास्ट्रक्टचर (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: पश्चिम रेलवे के पूरे मुंबई डिवीजन में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है। जिसमे बोरीवली से बांद्रा तथा बोरीवली से विरार, दोनों तरफ पांचवी- छठी लाइन का काम तेजी से चाल रहा है।
बोरीवली से बांद्रा का काम कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा। यह बात पश्चिम रेलवे मुंबई डिवीजन के डीआरएम पंकज सिंह ने भारत मर्चेंट्स चैंबर के 67वें स्थापना दिवस पर कहीं। उन्होंने कहा कि दादर स्टेशन पर भी खार और बोरीवली की तरह डेक बनाने की मंजूरी दी जा चुकी है।
जिससे दादर स्टेशन के प्लेटफार्म पर भीड़ कम हो जाएगी, पश्चिम रेलवे को एक नया एसी रेक प्राप्त हो चुका है, जिसका ट्रायल चल रहा है। जिससे 10 से 12 एसी सेवाएं प्रतिदिन बढ़ जाएगी। बुलेट ट्रेन का काम नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड देख रही है तथा यह प्रोजेक्ट भी तेजी से चल रहा है।
पंकज सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि रेल सेवाएं बढ़ाने पर जो खचर्चा आता है, उससे चार-पांच गुना अधिक अर्थव्यवस्था को लाभ होता है। इससे पहले चैंबर के अध्यक्ष मनोज जालान ने पंकज सिंह का स्वागत करते हुए मुंबई के प्लेटफार्म और रेलवे सेवाओं को वल्ड क्लास बनाने की बात कही।
जालान ने कहा कि मरीन लाइंस, चर्नी रोड, ग्रांट रोड जैसे व्यापारिक केन्द्रों के स्टेशनों को अधिक सुंदर बनाया जाना चाहिए। इन स्टेशनों पर लाखों व्यापारी यात्रियों का प्रतिदिन आना जाना होता है और इनका राजस्व में भी बड़ा योगदान है। इस पर पंकज सिंह ने कहा कि मरीन लाइंस स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है।
ये भी पढ़ें :- Thane: साइबर उत्पीड़न की हदें पार, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को धमकाने वाला अरेस्ट
जीआरएम पंकज सिंह और सीनियर डीसीएम अभय चौहान ने कपड़ा व्यापारियों की इस प्रमुख संस्था के 2026 कैलेंडर का विमोचन किया। इसरा अवसर पर सीनियर डीसीएम अभय चौहान ने कहा कि जो यात्री टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर गलत टिकट बना लेते हैं, उनको रोकने के लिए टिकटी पर एक कलर मार्किंग शुरू करने पर भी विचार भी किया जा रहा है, ताकि ठगी को रोका जा सके, इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष विनोद गूजा, मानद मंत्री नवीन बगड़िया निलेश वैश्य, कोषाध्यक्ष अजय सिंघानिया, ट्रस्टी व डीआरयूसीसी मेंबर राजीव सिंगल, श्रीप्रकाश केडिया, महेद्र सोनावत, सुबोध गुप्ता आदि ने भी चर्चा में भाग लिया।






