चुनाव आयोग, राहुल गांधी (फोटो-सोशल मीडिया)
Election Commission Reply on Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और बिहार वोटर लिस्ट में धांधली करने आरोप चुनाव आयोग पर लगा रहे हैं। उनके साथ लगभग पूरा विपक्ष लामबंद है। गुरुवार को संसद परिसर में राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के बहिष्कार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकी दे दी। अब राहुल गांधी पर चुनाव आयोग ने पलटवार किया है।
राहुल गांधी ने कहा कि पत्रकारों से कहा कि कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में वोटों की गड़बड़ियों के उनके पास पुख्ता सबूत हैं। चुनाव आयोग इससे बच नहीं पाएगा। कोई भी अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सबूत सबके सामने लाएंगे। हजारों हाजर वोटर कर्नाटक में 50 से 60 की उम्र के जोड़े गए।
सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। इस मुद्दे पर हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। आरोपों को निराधार बताते हुए आयोग ने कहा कि अगर चुनाव को लेकर याचिका दायर की गई है, तो माननीय हाईकोर्ट के फैसले का इंतज़ार करें। अगर नहीं कर सकते तो निराधार आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं?
ये भी पढ़ें-भागवत सहित RSS के नेताओं की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक, चुनाव पर होगा असर?
राहुल गांधी ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना की और चेतावनी दी कि विपक्ष उन्हें बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से नहीं बचने देगा। लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के तुरंत बाद, लोकसभा नेता ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मैं चुनाव आयोग को एक संदेश देना चाहता हूं। अगर आपको लगता है कि आप बच निकलेंगे, अगर आपके अधिकारी सोचते हैं कि वे बच निकलेंगे, तो आप ग़लतफ़हमी में हैं। आप बच नहीं पाएंगे, क्योंकि हम आपके पीछे पड़ जाएंगे।”
गांधी ने चुनाव आयोग पर कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया के दौरान “धोखाधड़ी” करने का आरोप लगाया। गांधी ने दावा किया कि उनके पास कथित हेराफेरी, जिसमें मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने का काम शामिल है, के “100 प्रतिशत” सबूत हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है।