जयंत चौधरी(फोटो- सोशल मीडिया)
लखनऊः उत्तर प्रदेश में ईद से पहले सड़क पर नमाज अदा करने को लेकर पुलिस ने सर्कुलर जारी किया है। योगी की पुलिस की तरफ से फरमान जारी किया गया है कि सड़क पर नमाज न पढ़ें और आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इस एक्शन में पासपोर्ट रद्द करने की चेतावनी दी गई है। वहीं मेरठ पुलिस के इस आदेश पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने पुलिस की क्लास लगा दी है। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट रद्द करने की बात कहना गलत है।
यूपी पुलिस को आईना दिखाते हुए इस आदेश की तुलना जयंत चौधरी ने ऑरवेलिन 1984 की पुलिसिंग से की है। इसके साथ ही उन्होंने RSS के मुखपत्र ऑर्गनाइजर के आर्टिकल को भी कोट किया है। नमाज को लेकर जारी मेरठ पुलिसके सर्कुलर को जयंत चौधरी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट का मतलब समझाया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरा मतलब है, पुलिस को ये नहीं कहना चाहिए कि हम पासपोर्ट ले लेंगे। प्रशासन सड़कों को खाली रखने की बात कर सकता है, लेकिन इसके लिए संवेदनशीलता के साथ समुदाय के लोगों से संवाद करना चाहिए।’
गौरतलब है कि मेरठ पुलिस ने बुधवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें लिखा है कि सड़क पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है। यदि कोई व्यक्ति सड़क पर नमाज अदा करता पाया गया तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही उसका पासपोर्ट व लाइसेंस रद्द कर करने की सिफारिश की जाएगी।
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने ईद पर मुस्लिम धर्मगुरूओं और इमामों से अपील की है कि लोग मस्जिदों या ईदगाहों में नमाज अदा करें। निश्चित स्थान के इत्तर कोई भी व्यक्ति नमाज नहीं पढ़ेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पिछले साल भी सड़क पर नमाज पढ़ने पर 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही करीब 80 लोगों को नमाज पढ़ते हुए चिन्हित किया था।
देश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस बार ईद के मौके पर पुलिस मुस्तैदी से निगरानी करेगी। खासकर संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से पुलिस नजर रखेगी। किसी प्रकार की फेक जानकारी सोशल मीडिया पर फैलाने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाएंगे।