गुजरात बीच (सौ. सोशल मीडिया)
Gujarat Famous Beaches: गुजरात सिर्फ अपनी संस्कृति और इतिहास के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरत बीचों के लिए भी प्रसिद्ध है। अगर आप समंदर के किनारे सुकून की तलाश में हैं तो गुजरात के प्रसिद्ध बीचों पर जा सकते हैं। खास बात यह है कि यहां समय बिताने के साथ-साथ शानदार तस्वीरें क्लिक करके सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं। यहां पर हर कदम पर नेचर का जादू और हर तस्वीर कुछ न कुछ कहानी बयां करती है।
अक्सर लोग घूमने के लिए भीड़-भाड़ से दूर प्रकृति के पास शांति की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आपको शहर के कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि वीकेंड पर गुजरात के कुछ शानदार बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बीचों के बारे में बताने जा रहे हैं।
गुजरात का मांडवी बीच की खूबसूरती को शब्दों में लिख पाना काफी मुश्किल है। वीकेंड पर यहां ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है। परिवार, कपल्स या सोलो ट्रैवल के लिए भी यह बीच एकदम परफेक्ट जगह है। यह गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है। यहां आप गाड़ी या ऑटो बुक करके आसानी से पहुंच सकते हैं।
इस बीच की काली रेत काफी फेमस है। यहां पर आपको कई तरह के रंग देखने को मिलेंगे। इस बीच की रेत लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें डालने के लिए यह बीच एकदम बेस्ट जगह है। जहां पर रील भी बना सकते हैं। यह बीच गुजरात के वलसाड में स्थित है जो वलसाड रेलवे स्टेशन से करीब 5 किमी दूर है।
यह भी पढ़ें:- भारत की इन पवित्र जगहों पर करें पूर्वजों का श्राद्ध, पुण्य और मोक्ष की होगी प्राप्ति
डुमास बीच पर आपको काफी शांति और सुकून मिलेगा। यहां पर कई लोग स्पोर्ट्स एक्टिविटी करने के लिए आते हैं। इस बीच के बारे में कहा जाता है कि यहां आत्माएं भटकती हैं। हालांकि इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन आप यहां समय बिताने जरूर जा सकते हैं।
गुजरात के इन बीचों पर ट्रैवल करना बहुत ही मजेदार और यादगार अनुभव हो सकता है जहां आपको मानसिक शांति भी मिलेगी। इस जगहों पर आप अकेले या किसी दोस्त के साथ भी घूमने जा सकते हैं।