
धुरंधर फिल्म लोकेशन (सौ. सोशल मीडिया)
Dhurandhar Movie Shooting Location: बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे शानदार कलाकार मौजूद हैं जिन्होंने इसे खास बनाया। इस सुपरहिट फिल्म के हर जगह चर्चे हैं। सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस फिल्म के किस्से शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन भी सुर्खियों में है।
फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 में शुरू हुई थी। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इसके की सीन्स शूट किए गए हैं। आधुनिक इमारतें, व्यस्त सड़कें और इंटरनेशनल लुक वाले इस शहर को पाकिस्तान में सेट कुछ अहम दृश्यों के लिए इस्तेमाल किया है। यहां धमाकेदार एक्शन, हाई स्पीड चेज सीन्स और जबरदस्त फाइट सीक्वेंस फिल्माए गए हैं। जिसकी वजह से फिल्म के शुरू के सीन हिट रहे।

इस फिल्म की शूटिंग पंजाब के अमृतसर में हुई है। जहां गोल्डन टेंपल के आसपास भावनात्मक और कहानी से जुड़े महत्वपूर्ण दृश्य शूट किए गए हैं। इस लोकेशन ने फिल्म को सांस्कृतिक और भावनात्मक रुप से जोड़ा। भीड़भाड़ के बाद भी यह फिल्म काफी सुंदर तरीके से शूट हुई।

मुंबई फिल्म की शूटिंग का सबसे बड़ा केंद्र रहा। फरवरी 2025 में फिल्मिस्तान स्टूडियो में कई चुनौतीपूर्ण इनडोर सीन शूट किए गए। वहीं मड आइलैंड पर समुद्र तट और शहरी पृष्ठभूमि में आउटडोर सीन फिल्माए गए। जुलाई 2025 में विले पार्ले स्थित गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में एक खास डांस सीक्वेंस शूट हुआ जिसने गंभीर कहानी के बीच कमर्शियल टच जोड़ा।

यह भी पढ़ें:- 2026 की शुरुआत में घूमने का है प्लान? भीड़ से दूर यहां मिलेगा परफेक्ट मौसम
इस फिल्म को लद्दाख में भी शूट किया गया है। लेह के पास साहिब इलाके में इसके की सीन्स दिख जाएंगे। दुर्गम पहाड़ी इलाका, तेज हवाएं और कठिन मौसम में एक्शन सीन को और भी वास्तविक कर दिया है। इन सभी लोकेशन ने मिलकर धुरंधर फिल्म को भव्य और यादगार अनुभव दिया है।

फिल्म धुरंधर सिर्फ एक दमदार स्पाई थ्रिलर ही नहीं बल्कि ट्रैवल लवर्स के लिए भी खास है। बैंकॉक की हाई फाई सड़कों से लेकर अमृतसर की आध्यात्मिक शांति, मुंबई के लोकेशन और लद्दाख की वादियां फिल्म में दर्शकों को भारत और विदेशी खूबसूरती की झलक दिखती है।
ये सभी शूटिंग लोकेशन आज ट्रैवल डेस्टिनेशन के तौर पर भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। अगर आप फिल्म जगहों पर घूमना पसंद करते हैं तो धुरंधर के ये लोकेशन आपकी अलगी ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल करें।






