हार्दिक पंड्या और केएल राहुल (सौजन्य: आईपीएल एक्स)
मुंबई: लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियंस को 18 रन से शिकस्त दी। एलएसजी ने छह विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई की पारी को छह विकेट पर 196 रन पर रोक दिया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 68 और नमन धीर 28 गेंद में नाबाद 62 रन का योगदान दिया। एलएसजी के लिए रवि बिश्नोई और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट चटकाये।
Match 67. Mumbai Indians Won the Toss & elected to Field https://t.co/VuUaiv4G0l #TATAIPL #IPL2024 #MIvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।