जीएम का दौरा रद्द (सौजन्य-नवभारत)
South East Central Railway: दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश का सोमवार को नागपुर मंडल के तहत मंडला, नैनपुर, बालाघाट और गोंदिया क्षेत्र का निरीक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मंडल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि अपरिहार्य कारणों से उक्त दौरा रद्द किया गया है। हालांकि, अंदरखाने में कहा जा रहा है कि हाल ही में गोंदिया स्टेशन पर दुर्घटना चिकित्सा यान में लगी आग इसका मुख्य कारण है।
जानकारी के अनुसार, जीएम तरुण प्रकाश नागपुर मंडल के तहत मंडला फोर्ट, नैनपुर तथा बालाघाट रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने वाले थे। इन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया जाना था। ज्ञात हो कि दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे नागपुर मंडल के 15 चयनित स्टेशनों पर जारी विकास कार्यों में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विशेष सुविधाएं तैयार की रही हैं जिनमें उपरोक्त तीनों स्टेशन शामिल हैं।
इस योजना के अंतर्गत स्टेशन परिसरों को आधुनिक स्वरूप, यात्री सुविधाओं के लिए विशेष टिकट काउंटर, सुविधायुक्त आधुनिक प्रतीक्षालय, दिव्यांगजन हेतु समर्पित व्यवस्था, लिफ्ट एवं एस्केलेटर, स्थानीय कला और संस्कृति को दर्शाते हुए डिजाइन व स्वरूप का उन्नयन, चौड़ा फुट-ओवर ब्रिज, पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था तथा बेहतर यातायात नियंत्रण प्रणाली उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही स्टेशन परिसरों को हरियाली और सौंदर्यीकरण द्वारा मनमोहक स्वरूप दिया जा रहा है जिससे ये स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत के आकर्षक केंद्र बनेंगे।
यह भी पढ़ें – Nagpur News: 46 टंकियों की आज जलापूर्ति बंद, नवेगांव खैरी में महावितरण बंद का दिखा असर
उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह पहले गोंदिया स्टेशन पर खड़ी दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन में अचानक आग गई थी। आग इतनी तेजी से फैली की वहां मौजूद सभी रेल कर्मियों द्वारा लगभग सभी फायर इंश्टिंग्यूशर खत्म कर दिया गया। इसके बावजूद वैन के भीतर का पूरा सामान खाक हो गया। मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई। जीएम प्रकाश के दौरे के एक सप्ताह पहले हुई इस घटना ने मंडल प्रबंधन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए।