विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में दो मुकाबले खेले जाने हैं और यह दोनों ही मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से काफी अहम है। इस सीरीज में सबकी नजर विराट कोहली पर होगी, जो बांग्लादेश के खिलाफ खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि कोहली एक कारनामा करके सचिन, गावस्कर और द्रविड़ के क्लब में शामिल हो सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ कोहली शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में अगर इस सीरीज में कोहली 152 रन बना लेते हैं वह भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
कोहली ने अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 8848 रन दर्ज है। ऐसे में आगामी सीरीज में अब कोहली के पास 9000 रन पूरे का मौका है। अब तक केवल तीन भारतीय बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है। भारत के लिए सबसे पहले सुनील गावस्कर ने टेस्ट में 9000 रन पूरे किए थे, उसके बाद सचिन तेंदुलकर ने और तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ ने 9000 रन बनाए हैं। ऐसे में अब अगर विराट कोहली ने 152 रन बना लिए तो वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय होंगे।
यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज ने किया इस दिव्यांग खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
खिलाड़ी | मैच | रन |
---|---|---|
सचिन तेंदुलकर | 200 | 15921 |
राहुल द्रविड़ | 163 | 13265 |
सुनील गावस्कर | 125 | 100122 |
विराट कोहली | 113 | 8848 |
कोहली ने अब तक 591 इंटरनेशनल पारियों में 26,942 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में केवल सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा ही 27 हजार रन का आंकड़ा छू पाए हैं। लेकिन कोहली 147 साल के क्रिकेट इतिहास में 600 से कम पारियों में 27 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि विराट का बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 6 मैचों की 9 पारियों में 437 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 2 शतक भी जड़ें हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के हैं।