
Gilli Nata Bigg Boss Kannada 12 Winner (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Gilli Nata: कन्नड़ टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस कन्नड़ 12‘ का ग्रैंड फिनाले बेहद रोमांचक रहा। महीनों तक चले कड़े मुकाबले और दर्शकों के जबरदस्त मनोरंजन के बाद, आखिरकार इस सीजन के विजेता का एलान हो गया है। गिल्ली नाटा ने अपनी शानदार रणनीति और लोकप्रियता के दम पर ‘बिग बॉस कन्नड़ 12’ की प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उनकी इस जीत ने सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच जश्न का माहौल पैदा कर दिया है।
गिल्ली नाटा को इस बड़ी जीत के बदले में 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक शानदार नई एसयूवी (SUV) कार मिली है। पूरे सीजन में उनकी सादगी और खेल के प्रति जज्बे को जनता ने खूब सराहा। फिनाले के दौरान सामने आए आंकड़ों ने सभी को हैरान कर दिया, जहां गिल्ली नाटा को कुल 37 करोड़ वोट मिले, जो उनकी अविश्वसनीय फैन फॉलोइंग और पूरे सीजन के दौरान उनकी पकड़ को साबित करता है।
शो की रनर-अप रक्षिता शेट्टी रहीं, जिनकी रियलिटी शो की यात्रा का बेहद शानदार अंत हुआ। रक्षिता के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि यह उनका पहला टेलीविजन शो था। अपने डेब्यू शो में ही टॉप 2 तक पहुंचना और उपविजेता बनना एक बड़ी मिसाल है। रक्षिता ने 20 लाख रुपये का नकद इनाम जीता। शो के होस्ट किच्चा सुदीप ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि एक नए चेहरे के लिए फिनाले तक का सफर तय करना वाकई सराहनीय है।
ये भी पढ़ें- इवारा से वेदविद तक: बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चों के नामों में झलकती है ईश्वर के प्रति आस्था
ग्रैंड फिनाले के आखिरी पड़ाव पर अश्विनी गौड़ा का सफर समाप्त हुआ और वे शो की ‘सेकंड रनर-अप’ घोषित की गईं। अश्विनी ने पूरे सीजन में अपने बेबाक अंदाज और टास्क में अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों को प्रभावित किया। उन्हें इनाम के तौर पर 7 लाख रुपये का चेक मिला। उनके बाहर होने के बाद मुकाबला गिल्ली और रक्षिता के बीच रह गया था, जिसमें आखिरकार गिल्ली नाटा बाजी मारने में सफल रहे।
मेगा स्टार किच्चा सुदीप ने एक बार फिर अपनी मेजबानी से फिनाले में चार चांद लगा दिए। उन्होंने न केवल विजेताओं की घोषणा की, बल्कि सभी फाइनलिस्टों की कड़ी मेहनत की सराहना भी की। गिल्ली नाटा की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए सुदीप ने उन्हें ट्रॉफी सौंपी। ‘बिग बॉस कन्नड़’ का यह सीजन अपनी हाई टीआरपी और विवादों के साथ-साथ मजबूत प्रतियोगियों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। गिल्ली नाटा की जीत के साथ ही इस सीजन का भव्य समापन हो गया है।






