
Taslima Nasreen and AR Rahman (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Taslima Nasreen: मशहूर संगीतकार एआर रहमान द्वारा बॉलीवुड में ‘सांप्रदायिकता’ के कारण काम कम मिलने वाले बयान पर विवाद गहराता जा रहा है। अब इस बहस में मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन भी कूद पड़ी हैं। तस्लीमा ने रहमान के दावों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक अमीर और सफल व्यक्ति की गैर-जरूरी शिकायत बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट साझा कर रहमान को आईना दिखाने की कोशिश की है।
तस्लीमा का तर्क है कि भारत में सफलता और अमीरी किसी भी धर्म से ऊपर होती है। उन्होंने रहमान को याद दिलाया कि उनकी लोकप्रियता और सम्मान किसी एक समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरा देश उन्हें प्यार देता है। लेखिका ने अपने निजी संघर्षों की तुलना रहमान की लग्जरी लाइफ से करते हुए इस मुद्दे पर तीखा प्रहार किया है।
तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “एआर रहमान शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा क्योंकि वह मुस्लिम हैं। लेकिन शाहरुख खान अभी भी बॉलीवुड के बादशाह हैं। सलमान, आमिर, जावेद अख्तर और शबाना आजमी सभी सुपरस्टार हैं।” लेखिका ने दो टूक शब्दों में कहा कि जो लोग मशहूर और अमीर होते हैं, उन्हें अपने धर्म की वजह से कहीं भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता। असली समस्या केवल गरीब और आम लोगों के साथ होती है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss Kannada 12: गिल्ली नाटा बने ‘बिग बॉस कन्नड़ 12’ के विजेता, 50 लाख और SUV के साथ उठाई ट्रॉफी
अपनी आपबीती सुनाते हुए तस्लीमा ने बताया कि एक पक्की नास्तिक होने के बावजूद केवल नाम की वजह से उन्हें क्या-कुछ झेलना पड़ता है। उन्होंने लिखा, “मुझे अपार्टमेंट किराए पर नहीं मिलता, अस्पतालों में धोखा दिया जाता है। हैदराबाद में मुझे पीटा गया, औरंगाबाद में कदम नहीं रख सकती और पश्चिम बंगाल से मुझे निकाल दिया गया। ये वो समस्याएं हैं जो एआर रहमान या बॉलीवुड के किसी मुस्लिम सुपरस्टार की जिंदगी में कभी नहीं आतीं।” उन्होंने साफ किया कि रहमान का सम्मान हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और नास्तिक सभी करते हैं।
पोस्ट के अंत में तस्लीमा ने रहमान को नसीहत देते हुए कहा कि जिस देश ने उन्हें इतना प्यार और ऊंचा मुकाम दिया, वहां इस तरह का ‘विक्टिम कार्ड’ खेलना उन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि आम जनता नास्तिकता या मानवतावाद के बारीक फर्क को नहीं समझती, लेकिन वे कलाकार की कला का सम्मान करना जानते हैं। गौरतलब है कि रहमान ने हाल ही में कहा था कि पिछले आठ सालों से बॉलीवुड में उनके लिए पावर डायनेमिक्स बदल गए हैं, जिस पर अब देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।






