
वैभव सूर्यवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi Record: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें भविष्य का बड़ा सितारा क्यों माना जा रहा है। ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेलते हुए वैभव ने दबाव भरी परिस्थितियों में शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी, लेकिन शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। टीम इंडिया ने महज 53 रन के स्कोर पर अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए। ऐसे नाजुक हालात में वैभव सूर्यवंशी ने एक छोर संभाले रखा और संयम व आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। उन्होंने 67 गेंदों पर 72 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्धशतक सिर्फ 30 गेंदों में पूरा किया। इस पारी के साथ उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनकी यह उपलब्धि उन्हें खास खिलाड़ियों की सूची में शामिल करती है और उनके आत्मविश्वास को भी दर्शाती है।
इस मैच में 4 रन बनाते ही वैभव सूर्यवंशी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे कर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली ने अपने यूथ वनडे करियर में 28 मैचों में 978 रन बनाए थे, जबकि वैभव ने सिर्फ 20 मैचों में ही 1000 से ज्यादा रन बना लिए। अब वैभव यूथ वनडे में 1000 रन बनाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज़ बन चुके हैं।
वैभव सूर्यवंशी के नाम अब यूथ वनडे में 3 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। उनकी उम्र को देखते हुए यह आंकड़े बेहद शानदार माने जा रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ वह केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दमदार वापसी कर आलोचकों को जवाब दे दिया।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, टी20 सीरीज के लिए 7 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी
यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो के नाम है, जिन्होंने 58 मैचों में 1820 रन बनाए थे। वैभव सूर्यवंशी को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी 773 रन और चाहिए। चूंकि वैभव की उम्र अभी सिर्फ 14 साल है, ऐसे में उनके पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए भविष्य में कई मौके होंगे। अगर उनका फॉर्म यूं ही जारी रहा, तो यह सपना भी जल्द हकीकत बन सकता है।






