वैभव सूर्यवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
IPL 2025 के बाद वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की धरती पर 9 छक्कों की बरसात से एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। 14 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने बीते आईपीएल सीजन में सबको प्रभावित किया था। अब वो इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 मुकाबलों में भी धमाल मचा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
बुधवार को भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। अब टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त से आगे चल रही है। इंग्लिश टीम के खिलाफ इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
तीसरे वनडे में 86 रन की विस्फोटक पारी खेलने के साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 खिलाड़ी के लिहाज से इतिहास रच दिया है। उनकी इस पारी में कुल 9 छक्के और 6 चौके शामिल थे। इस दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट 277 का रहा है। अब वो अंडर- 19 वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वैभव ने अपने नाम एक रिकॉर्ड और दर्ज किया।
वैभव सूर्यवंशी अंडर- 19 वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अगर बात एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की करें, तो वैभव सूर्यवंशी का नाम दर्ज हो गया। इससे पहले ये रिकॉर्ड राजा बावा के नाम दर्ज था। उन्होंने साल 2022 में युगांडा के खिलाफ एक पारी में 8 छक्के लगाए थे।
हरभजन सिंह- टीम इंडिया का वो गेंदबाज, जिसने टेस्ट में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरज रहा है। इससे पहले को दो मुकाबलों में वो अर्धशतक लगाने से चूके। पहले दो मुकाबलों में उन्होंने 40 से उपर का स्कोर बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 48 रन और दूसरी में 45 रन की पारी खेली थी।