
भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
South Africa U19 vs India U19, 3rd Youth ODI: भारतीय अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच खेले गए तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय अंडर-19 ने 233 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली भारतीय अंडर-19 टीम ने यूथ वनडे सीरीज को 3-0 से जीत लिया और साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर दिया है।
बिनोनी के विलोमूर पार्क में बुधवार को खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 393 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए मेजबान टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की जमकर खबर ली। वह भारतीय पारी के 26वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के जड़े और आरोन जॉर्ज के साथ पहले विकेट के लिए 227 रनों की बड़ी साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद आरोन जॉर्ज ने भी अपना शतक पूरा किया।
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शतकीय पारी पूरी करने के लिए सिर्फ 63 गेंदों का सामना किया, जबकि इससे पहले उन्होंने महज 24 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया था। आरोन जॉर्ज ने 106 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली। इनके अलावा, वेदांत त्रिवेदी ने 34 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि मोहम्मद एनान ने नाबाद 28 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 393 रन बनाए। विपक्षी टीम से सोनी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि जेसन रोल्स ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, माइकल क्रुइस्काम्प ने 1 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें: वडोदरा में विराट की झलक के लिए पागल हुई भीड़, एयरपोर्ट पर हजारों फैंस के बीच फंसे कोहली; देखें VIDEO
इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 35 ओवरों में 160 के स्कोर पर सिमट गई। इस टीम ने महज 50 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से डैनियल बोसमैन ने पॉल जेम्स (41) के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। बोसमैन 60 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 40 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कॉर्न बोथा 36 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से किशन कुमार सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद एनान को 2 विकेट हाथ लगे।
कप्तान वैभव सूर्यवंशी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया, जिन्होंने इस सीरीज में 11, 68 और 127 रन की पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी ने इस सीरीज में कुल 206 रन बनाए।






