
वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi Scored Century vs South Africa U-19: इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार (7 जनवरी) को साउथ अफ्रीका A के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी यूथ वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए साल का पहला शतक बनाया। बेनोनी में खेले गए मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 74 गेंदों पर 127 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
साउथ अफ्रीका अंडर-19 के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। वैभव सूर्यवंशी ने बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए मेजबान टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की जमकर खबर ली। वह भारतीय पारी के 26वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के जड़े और आरोन जॉर्ज के साथ पहले विकेट के लिए 227 रनों की बड़ी साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद आरोन जॉर्ज ने भी अपना शतक पूरा किया।
सूर्यवंशी ने अपनी शतकीय पारी पूरी करने के लिए सिर्फ 63 गेंदों का सामना किया, जबकि इससे पहले उन्होंने महज 24 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया था। उनकी यह पारी उनके उज्ज्वल भविष्य की झलक मानी जा रही है और वह जल्द ही सीनियर भारतीय टीम में जगह बनाने की ओर अग्रसर दिखते हैं।
इससे पहले 5 जनवरी को खेले गए दूसरे यूथ वनडे में भी वैभव सूर्यवंशी ने दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने केवल 24 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के शामिल थे। उनकी तूफानी पारी की बदौलत भारत ने डीएलएस मेथड के तहत आठ विकेट से जीत दर्ज की और साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। उस मुकाबले में सूर्यवंशी ने महज़ 24 गेंदों पर 10 छक्कों और एक चौके की मदद से 68 रन बनाकर विरोधी टीम से मैच छीन लिया था।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में गूंजा अमन का नाम, मोखाड़े के बल्ले से निकली रनों की सुनामी; फिर भी हारा विदर्भ
अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले वैभव सूर्यवंशी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप दिलाने में वैभव सूर्यवंशी का योगदान काफी अहम रहने वाला है। पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन इंडिया (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) को न्यूज़ीलैंड, USA और बांग्लादेश के साथ ग्रुप B में रखा गया है। भारत अपना कैंपेन 15 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में USA के खिलाफ शुरू करेगा, इसके बाद 17 जनवरी को उसी जगह पर बांग्लादेश के खिलाफ और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगा।
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन।






