
भारतीय अंडर-19 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
South Africa U19 vs India U19, 2nd Youth ODI: भारत की अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में भी मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बेनोनी के विलोमूरे पार्क में खेली गई इस रोमांचक जीत में कप्तान वैभव सूर्यवंशी की 68 रन की तूफानी पारी और भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई।
पहली बार टीम की कमान संभालने वाले वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत ही धमाकेदार की और छक्कों की बारिश करते हुए 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कुल 24 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और एक चौका शामिल था। वैभव की आक्रामक पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और आउट होने के बाद भी टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। जेसन राउल्स ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। भारत ने रन चेज में तेज शुरुआत की और बारिश के चलते मुकाबला दो बार रोका गया। आख़िरी में डकवर्थ-लुइस नियम के अनुसार भारत को 27 ओवर में 174 रन का लक्ष्य मिला, जिसे 23.3 ओवर में आठ विकेट से हासिल कर लिया गया। इस जीत में अभिज्ञान कुंडू (48*) और वेदांत त्रिवेदी (31*) ने नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अभिज्ञान ने मैच का नतीजा तय करने वाला छक्का लगाया।
बेनोनी में खेले जा रहे दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 245 रन बनाकर आउट हो गई। जोरिख़ वान स्कालक्वेक और अदनान लगादीन ने पारी की शुरुआत की। जोरिख़ वान स्कालक्वेक 10 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अदनान भी 25 रन बनाकर चलते बने।
यह भी पढ़ें: 24 गेंदों में…वैभव सूर्यवंशी ने 283 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, 19 गेंद में जड़ा अर्धशतक
मुहम्मद बुलबुलिया ने 14 रनों की पारी खेली। हालांकि इस दौरान जेसन राउल्स ने एक छोर को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्हें डेनिय बोसमैन और अरमान मनैक का साथ मिला। अरमान मनैक 16 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं डेनियल 31 रन बनाकर चलते बने। दोनों के आउट होने के बाद जेसन राउल्स ने अपना शतक पूरा किया। राउल्स ने 114 रनों की पारी खेली। भारत के लिए किशन सिंह ने 4, अमब्रिश ने 2, कनिष्क चौहान ने 1 और खिलन पटेल ने 1 विकेट चटकाए।






