
Police Security Plan: KDMC चुनाव 2026 (सोर्सः सोशल मीडिया)
KDMC Election: कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (KDMC) के आगामी आम चुनाव 2025-26 को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में नियुक्त मुख्य चुनाव निरीक्षक नीलेश गोरख सागर ने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनावी इंतजामों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट और निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चुनाव निरीक्षक पद्माकर रोकड़े, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव अधिकारी व कमिश्नर अभिनव गोयल, एडिशनल कमिश्नर योगेश गोडसे और पुलिस उपायुक्त (जोन-3) अतुल झेंडे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा आरटीओ (RTO) और सभी वार्डों के नोडल ऑफिसर भी मौजूद रहे।
मुख्य चुनाव निरीक्षक नीलेश गोरख सागर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वोटर टर्नआउट (मतदान प्रतिशत) का रिकॉर्ड पूरी सटीकता के साथ रखा जाए। उन्होंने कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर जोर देते हुए कहा, “ट्रेनिंग का आयोजन इस तरह किया जाए कि मतदान कर्मियों के मन में किसी भी प्रकार का संशय न रहे।” इसके साथ ही उन्होंने चुनाव सामग्री के डिस्पैच (भेजने) और रिसीविंग (प्राप्त करने) की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का आदेश दिया।
बैठक में कमिश्नर अभिनव गोयल ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से अब तक की तैयारियों का खाका पेश किया। सुरक्षा के मोर्चे पर जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने बताया कि वोटिंग और काउंटिंग के दिन के लिए पुलिस विभाग ने चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया है। असल चुनाव से पहले की गश्त और संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की योजना भी साझा की गई।
ये भी पढ़े: MNS छोड़ने की खबरों पर संदीप देशपांडे का बड़ा बयान, बताया पार्टी में रहेंगे या नहीं
अंत में मुख्य निरीक्षक ने सभी नोडल अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने और रिपोर्टिंग को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि कल्याण-डोंबिवली में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सफल हो सके।
(नवभारत लाइव के लिए अशोक वर्मा की रिपोर्ट)






