
बिहार टीम चैंपियन (फोटो-सोशल मीडिया)
Manipur vs Bihar, Vijay Hazare Trophy Plate Group, Final at Ranchi: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे 2025-26 के प्लेट ग्रुप का खिताब बिहार ने अपने नाम किया है। बिहार ने मणिपुर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया है। साथ ही साथ वैभव सूर्यवंशी की उपकप्तानी वाली बिहार की टीम अगले सीजन के लिए एलीट ग्रुप में पहुंच गई है। बिहार ने मणिपुर को 6 विकेट से हराया।
रांची के जेएसीए स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सकीबुल गनी का यह फैसला तेज गेंदबाज शब्बीर खान ने सही साबित किया। शब्बीर खान ने मणिपुर के खिलाफ हैट्रिक सहित कुल 7 विकेट लेकर कमर तोड़ दी। हालांकि, इसके बावजूद मणिपुर की टीम 169 रन बनाए। मणिपुर के लिए उलेन्याई ख्वाइराकपम ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली।
वहीं उसके अलावा फिरोइजम सिंह ने 51, एल किशन सिंघा ने 10 और किशन ठोकचोम सिंह ने 17 रन बनाए। मणिपुर के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इसमें चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। बिहार के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए शब्बीर खान ने 30 रन देकर हैट्रिक सहित 7 विकेट चटकाए। वहीं उसके अलावा हिमांशु तिवारी ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
फाइनल जीतने के लिए 170 रनों का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने शानदार शुरुआत की। हालांकि, 35 के स्कोर पर पीयूष सिंह 21 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद आयुष लोहारुका ने पारी को संभाला और मंगल महरौर के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। लेकिन मंगल महरौर 32 रन बनाकर चलते बने। यहां से आयुष ने एक छोर संभाले रखा और लगातार बोर्ड पर रन लगाते रहे।
यह भी पढ़ें: 24 गेंदों में…वैभव सूर्यवंशी ने 283 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, 19 गेंद में जड़ा अर्धशतक
सकीबुल गनी भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद आयुष ने आकाश राज के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी की और बिहार की टीम को सुनिश्चित किया। हालांकि, जीत से पहले आयुष लोहारुका 75 रन बनाकर आउट हो गए। आकाश राज ने नाबाद 20 और बिपिन सौरभ ने नाबाद 8 रन बनाकर टीम को चैंपियन बना दिया। मणिपुर के लिए विश्वोर्जित सिंह ने 1, फिरोइजम सिंह ने 1, किशन ठोकचोम सिंह ने 1 और एल किशन सिंघा ने 1 विकेट चटकाए।






