
द राजा साब (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Raja Saab 2 Circus 1935: प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही दर्शकों को हैरान कर दिया है। हॉरर और कॉमेडी के अनोखे कॉम्बिनेशन के साथ आई इस फिल्म का क्लाइमेक्स ऐसा है, जिसने साफ कर दिया कि यह कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। फिल्म के आखिरी सीन में डाला गया ट्विस्ट दर्शकों को सीधे इसके सीक्वल की ओर इशारा करता है।
फिल्म के क्लोजिंग मोमेंट में मेकर्स ने यह हिंट दे दिया है कि अगला भाग ‘राजा साब 2: सर्कस 1935’ के नाम से आएगा। इस टाइटल के सामने आते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है। नाम से ही साफ है कि अगली कहानी दर्शकों को बीते जमाने, यानी 1930 के दशक में लेकर जाने वाली है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही ‘द राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म के तौर पर पेश की गई हो, लेकिन इसका एंडिंग पार्ट एक बड़े और रहस्यमय यूनिवर्स के दरवाजे खोल देता है। सीक्वल का नाम इस बात की ओर इशारा करता है कि कहानी एक पुराने और डरावने सर्कस के इर्द-गिर्द घूमेगी। ऐसा सर्कस, जहां हर कोने में कोई न कोई खौफनाक राज छिपा होगा।
1930 के दशक का बैकड्रॉप अपने आप में ही दर्शकों के लिए नया और रोमांचक है। भारतीय सिनेमा में, खासकर हॉरर-कॉमेडी जॉनर में, इस दौर को बहुत कम एक्सप्लोर किया गया है। अगर मेकर्स इस कॉन्सेप्ट को सही तरीके से पर्दे पर उतारते हैं, तो यह फ्रेंचाइजी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।
प्रभास का लार्जर-दैन-लाइफ अवतार, फिल्म का भव्य स्केल और दमदार विजुअल्स पहले ही चर्चा में हैं। अब सीक्वल के ऐलान ने फैंस की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर ‘राजा साब 2’ को लेकर थ्योरीज़ और कयासों की बाढ़ आ चुकी है।
हालांकि मेकर्स ने अभी तक सीक्वल की शूटिंग, रिलीज डेट या कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि ‘द राजा साब’ को एक बड़ी फ्रेंचाइजी के रूप में प्लान किया गया है।
ये भी पढ़ें- Rashami Desai Love Life: प्यार में धोखे मिलने के बाद रिश्तों को लेकर क्या सोचती हैं रश्मि देसाई?
गौरतलब है कि पहले पार्ट में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार नजर आए हैं, जिन्होंने फिल्म को और मजबूत बनाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘राजा साब 2: सर्कस 1935’ दर्शकों को डर और रहस्य की किस नई दुनिया में ले जाता है।






