
आयरलैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Paul Stirling To Lead Ireland in T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। वहीं इस वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी में आयरलैंड टीम का ऐलान किया गया है। वहीं इस टीम का उपकप्तान लॉर्कन टकर को बनाया गया है।
वेस्ट इंडीज और USA में खेले गए 2024 संस्करण की टीम की तुलना में आयरलैंड ने इस बार केवल तीन बदलाव किए हैं। टीम में टेक्टर परिवार के टिम टेक्टर को शामिल किया गया है, जो 22 वर्षीय टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ और ऑफ-स्पिनर हैं। इसके अलावा 23 वर्षीय बाएं हाथ के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ बेन कैलिट्ज़ और बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज़ को भी टीम में जगह मिली है।
आयरलैंड के नेशनल मेन्स टीम सेलेक्टर एंड्रयू व्हाइट ने कहा, “यह कहना कम होगा कि हम इस T20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 2022 के यादगार टूर्नामेंट के बाद, हम शायद 2024 में अपने सबसे अच्छे फॉर्म में नहीं थे, और तब से इसे सुधारने का इंतज़ार कर रहे हैं। पिछले 18 महीनों में हमने रणनीति, भूमिकाओं और टीम कॉम्बिनेशन के कई विकल्प आज़माए हैं, और हम खुश हैं कि टूर्नामेंट से पहले टीम अच्छी स्थिति में है।”
आयरलैंड को उम्मीद है कि यह युवा ऊर्जा और नया टैलेंट टीम को मजबूती देगा और वह पिछले प्रदर्शन से बेहतर नतीजा हासिल कर पाएगी। पिछले संस्करण में आयरलैंड को निराशा हाथ लगी थी, जहां टीम एक भी मैच जीतने में नाकाम रही और अपने तीनों मुकाबले हार गई थी।
यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा की टेस्टिकुलर टॉर्शन की हुई सर्जरी, टी20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर
आयरलैंड को ग्रुप B में को-होस्ट श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और ज़िम्बाब्वे के साथ रखा गया है। उनका अभियान 8 फरवरी को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मैच से शुरू होगा, और सभी लीग मैच श्रीलंका में होंगे।
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, बेन कैलिट्ज़, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, टिम टेक्टर, लॉर्कन टकर (उप-कप्तान), बेन व्हाइट, क्रेग यंग






