गौतम गंभीर और अजीत अगरकर (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीन जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। आईपीएल खत्म होते ही भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरे के साथ ही भारतीय टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सत्र 2025-27 की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम का यह दौरा भविष्य के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक के अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति और हेड कोच गौतम गंभीर आने वाले 4-5 दिनों में भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर सकते हैं। इस दौरान भारतीय टीम के नए कप्तान की भी घोषणा की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह के चोट के कारण शुभमन गिल टेस्ट कप्तानी की दावेदारी में आगे चल रहे हैं। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए दो मैचों का नेतृत्व किया था। उससे पहले बुमराह ने एक मैच में और कप्तानी की थी। उन्होंने कप्तानी करते हुए अपने ऊपर कुछ ज्यादा ही भार ले लिया था, जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से तीन महीने के लिए दूर रहना पड़ा था। जिसके बाद बीसीसीआई बुमराह को लेकर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहती है।
हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि बुमराह टेस्ट में कप्तानी के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। लेकिन एकस्ट्रा वर्कलोड के चलते उन्हें शायद ही ये जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ने आईपीएल में शानदार कप्तानी करते हुए अपने टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है। आईपीएल 2025 की अंक तालिका में गुजरात टाइटंस की टीम पहले नंबर पर है। गिल की कप्तानी से बीसीसीआई और मैनेजमेंट काफी इम्प्रेस हुए हैं। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेवारी गिल को सौंपी जा सकती है।
इंग्लैंड दौरे के लिए 6 जून को रवाना होगी भारतीय टीम, गौतम गंभीर के साथ जाएंगे ये खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से लीड्स में होगा। वहीं दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में, चौथा 23 जुलाई से मैनचेस्टर और पांचवां मैच 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।
टेस्ट मैच | तिथि | स्थान |
---|---|---|
1st टेस्ट | 20-24 जून, 2025 | हेडिंग्ले, लीड्स |
2nd टेस्ट | 2-6 जुलाई, 2025 | एडगबास्टन, बर्मिंघम |
3rd टेस्ट | 10-14 जुलाई, 2025 | लॉर्ड्स, लंदन |
4th टेस्ट | 23-27 जुलाई, 2025 | ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर |
5th टेस्ट | 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 | द ओवल, लंदन |