एलन मस्क, (सीईओ, टेस्ला)
Elon Musk Networth: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में टॉप पर बने एलन मस्क ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है। 1 अक्टूबर 2025 को मीडिया रिपोर्ट्स में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क की नेटवर्थ बढ़कर लगभग 500 अरब डॉलर (करीब 41.7 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई। इस तरह मस्क इतिहास में पहले ऐसे इंसान बन गए हैं, जिनकी पर्सनल नेटवर्थ आधे ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है।
फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग की मिलियनेयर लिस्ट के मुताबकि, एलन मस्क की संपत्ति में यह उछाल मुख्य रूप से टेस्ला के शेयरों की रिकॉर्ड रैली के कारण हुआ है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने 2025 की तीसरी तिमाही में बिक्री और मुनाफे के नए आंकड़े दर्ज किए, जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) तेजी से बढ़ा।
इसके अलावा, स्पेस एक्स की वैल्यू भी 210 अरब डॉलर से अधिक आंकी गई है, क्योंकि कंपनी स्टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का विस्तार कर रही है और नए प्राइवेट निवेशकों से भारी फंडिंग जुटा चुकी है। इसी तरह मस्क की नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्स एआई (xAI) को भी निवेशकों का मजबूत समर्थन मिल रहा है, जिससे उनकी संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ।
इस तुलना से साफ है कि मस्क की नेटवर्थ न केवल सबसे ज्यादा है, बल्कि बाकी दिग्गजों की संपत्ति से दोगुने से भी अधिक हो चुकी है। हालांकि, मस्क की यह उपलब्धि आलोचनाओं से परे नहीं है। कई अर्थशास्त्री और विश्लेषक इस बात पर जोर देते हैं कि अरबपतियों की संपत्ति शेयर बाजार की अस्थिरता से जुड़ी होती है। अगर टेस्ला के शेयरों या स्पेसएक्स की वैल्यू में गिरावट आती है, तो उनकी नेटवर्थ भी तेजी से घट सकती है।
इसके अलावा, मस्क के नेतृत्व वाले प्रोजेक्ट्स जैसे ट्विटर (अब X) और xAI को लेकर भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं रही हैं। जहां एक तरफ निवेशक इन्हें भविष्य की तकनीक का आधार मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ आलोचक इनकी स्थिरता और व्यवसायिक मॉडल पर सवाल उठाते हैं। मस्क ने कई मौकों पर यह कहा है कि उनकी संपत्ति ऑन पेपर ज्यादा है, क्योंकि इसका बड़ा हिस्सा उनकी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा है। उनका असली लक्ष्य मानव सभ्यता को मल्टी-प्लानेटरी (अंतरिक्ष में बसने योग्य) बनाना और स्थायी ऊर्जा (Sustainable Energy) को बढ़ावा देना है।
ये भी पढ़ें: World Bank: भारत वर्ल्ड बैंक का सबसे बड़ा कर्जदार, 24.4 मिलियन डॉलर का बोझ; दूसरे नंबर पर यह देश
एलन मस्क का 500 अरब डॉलर नेटवर्थ क्लब में शामिल होना न केवल उनके लिए बल्कि वैश्विक आर्थिक इतिहास के लिए भी एक मील का पत्थर है। यह उपलब्धि तकनीक और उद्यमिता की शक्ति को दर्शाती है, जिसने एक व्यक्ति को इतनी ऊंचाई तक पहुंचाया। हालांकि, विशेषज्ञ मानते हैं कि यह आंकड़ा बाजार की परिस्थितियों के साथ उतार-चढ़ाव कर सकता है।