दशहरे पर बदला मौसम का मिजाज (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)
Today Weather Update: दशहरे के दिन देश के मौसम ने अचानक करवट ले ली है, जिससे कई राज्यों में त्योहार का रंग फीका पड़ सकता है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने एक नए दबाव के क्षेत्र और सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों तक जमकर बादल बरसेंगे। आज 2 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक पूर्वी से लेकर उत्तर-पश्चिम भारत तक भारी बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। कई इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर पूर्वी भारत पर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से आज ओडिशा के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, 2 से 4 अक्टूबर के दौरान झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बौछारें पड़ सकती हैं। पूर्वोत्तर भारत में भी अगले 3-4 दिन मौसम खराब रहेगा, जिसमें असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 से 6 अक्टूबर तक बारिश का अनुमान जताया है। दशहरे के दिन यानी आज भी यहां बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जो लोगों को गर्मी से राहत दिलाएगी। वहीं बिहार के कई जिलों में 3 से 5 अक्टूबर के बीच भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में भी आज हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: अंबेडकर की विचारधारा पर अडिग रहेंगे, CJI की मां ने विवादों के बीच ठुकराया RSS का निमंत्रण
एक नया पश्चिमी विक्षोभ 5 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिसका सबसे ज्यादा असर 6 और 7 अक्टूबर को दिखेगा। इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 5 और 6 अक्टूबर को राजस्थान के कुछ हिस्सों में और 6-7 अक्टूबर को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है, जिसे लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।