जॉली एलएलबी 3 ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 को रिलीज हुए 13 दिन बीत चुका है। 13 वें दिन फिल्म ने 3.85 करोड़ का कारोबार किया और इसी के साथ फिल्म ने 100 करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्मों के लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है। फिल्म ने रिलीज होने के बाद से ही धमाकेदार प्रदर्शन किया। पेश है फिल्म के 13 दिनों की अब तक की रिपोर्ट।
सैकनिल्क की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 13वें दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.85 करोड़ हुआ और इसी के साथ यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। वैसे फिल्म को लेकर कहा यह जा रहा है कि वीकेंड पर इसके कारोबार में एक बार फिर उछाल देखने को मिलेगा।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली थी। पहले दिन फिल्म ने 12.5 करोड़, दूसरे दिन 20 करोड़, तीसरे दिन 21 करोड़ का कारोबार किया था। चौथे दिन 5.5 करोड़, 5वें दिन 6.5 करोड़, छठे दिन 4.5 करोड़, सातवें दिन चार करोड़, इस तरह से एक हफ्ते में फिल्म ने 74 करोड़ का कारोबार किया। आठवें दिन 3.5 करोड़, 9 वें दिन 6.5 करोड़, दसवें दिन 6.25 करोड़, लेकिन 11वें दिन से फिल्म के कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली। 11वें दिन कलेक्शन 2.75 करोड़ का हुआ था। 12वें दिन 3.75 करोड़, 13वें दिन 3.85 करोड़, शुक्रवार, शनिवार और रविवार यानी वीकेंड को इसके कारोबार में बढ़त देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- फैमिलीएंटरटेनर बनाने के चक्कर में उलझ कर रह गई सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
फिल्म देखने के लिए थिएटर जाने वाले दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ऑक्युपेंसी की अगर बात की जाए तो मॉर्निंग शो में 6.57% ऑक्युपेंसी है। आफ्टरनून शो में 13.75 परसेंट ऑक्युपेंसी देखने को मिल रही है। इवनिंग और नाइट शो में 13.55% और करीब 20% की ऑक्युपेंसी रजिस्टर हो रही है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फिल्म को देखने के थिएटर तक पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या अब तेजी से गिर रही है।