सौरव गांगुली और हेडिंग्ले टेस्ट में टीम इंडिया (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अब तक अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है। हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अब तक उनका ये फैसला उनके मुताबिक नहीं जा रहा है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पहले विकेट के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 91 रन की साझेदारी हुई। फिर यशस्वी जायसवाल ने यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 134 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन बनाए। बावजूद इसके टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने सौरव गांगुली की मैच से पहले की गई भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिया है।
जब पहले दिन का खेल समाप्त हुआ तो पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भारत के बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत की बात करते हुए साल 2002 को याद किया। उन्होंने कहा कि इस मैच ने उन्हें 2002 की याद दिला दी। जब हेडिंग्ले में राहुल, सौरव गांगुली और उन्होंने पहली पारी में शतक बनाए। जिसके बाद सचिन पूछा कि दूसरे दिन टीम इंडिया के कौन शतक लगाएगा।
सचिन तेंदुलकर की इस बार का जवाब देते हुए सौरव गांगुली ने कहा था कि “हाय चैंप…इस बार ये चार भी हो सकता है..इस अच्छी सतह पर..पंत और शायद करुण… 2002 में पहले दिन सतह..इससे थोड़ी अलग थी”
सौरव गांगुली को उम्मीद थी कि दूसरे दिन ऋषभ पंत और करुण नायर गिल और यशस्वी के बाद टीम के लिए शतक लगाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गांगुली की इस विशलिस्ट में एक खिलाड़ी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा और एक नहीं। जी हां, दूसरे दिन ऋषभ पंत ने तो शतक लगाया, लेकिन लंबे वक्त के बाद वापसी करने वाले करुण नायर हेडिंग्ले टेस्ट में अपना खात भी नहीं खोल पाए।