जसप्रीत बुमराह (फोटो- @BCCI)
हेडिंग्ले टेस्ट में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। जिसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर पहली पारी में स्कोर 471 रन पहुंचा दिया। इस दौरान भारत के तीन बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली।
दो दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। इस दौरान इंग्लैंड को तीन झटके भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिए। इंग्लिश टीम के खिलाफ उन्हीं के देश में बुमराह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। कुल मिलाकर वो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने दिवार की तरह खड़े हुए हैं।
जसप्रीत बुमराह का इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण तीसरा विकेट था। उन्होंने इंग्लैंड को तीसरे वकेट के रूप में जो रूट को पवेलियन भेजा। बुमराह की बाहर जाती हुई गेंद पर जो रूट स्ट्रोक खेलने के चक्कर में करुण नायर को अपना कैच थमा बैठे। इसके साथ ही बुमराह ने रूट को टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार अपना शिकार बनाया।
हेडिंग्ले टेस्ट में जो रूट को जसप्रीत बुमराह की गेंद समझ में नहीं आ रही थी। ऐसे में उन्हें समय नहीं आ रहा था कि वो शॉट सेलेक्शन कैसे करें। वैसे भी रूट का टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 25 पारियों में बुमराह की 570 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान वो 290 रन बनाने में कामयाब हो पाए हैं। हमेशा देखा गया है कि वो भारत के दिग्गज गेंदबाज के सामने रन बनाने के लिए जूझे हैं।
कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने लगाया शतक, फिर क्यों सौरव गांगुली ने दे डाली ये नसीहत?
दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए बेड डकेट ने 62 रनों की पारी खेली है। वहीं, ओली पोप ने 100 रन की शतकीय पारी खेली। जो रूट 27 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा अभी तक कोई अन्य गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाया है।