
रोहित शर्मा और पॉल स्टर्लिंग (फोटो- सोशल मीडिया)
Paul Stirling broke Rohit Sharma World Record: T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अब इतिहास बन चुका है। T20I में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड, जो लंबे समय तक रोहित शर्मा के नाम था, उसे आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने तोड़ दिया है। 35 वर्षीय स्टर्लिंग ने UAE के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में उतरते ही यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली।
रोहित शर्मा ने साल 2007 में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 17 साल तक इस फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 2024 में भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। अपने लंबे और शानदार करियर में रोहित ने कुल 159 T20I मैच खेले थे, जो उस वक्त एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था। करीब दो साल तक यह रिकॉर्ड अटूट रहा, लेकिन अब यह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में UAE के खिलाफ अपने T20I करियर का 160वां मुकाबला खेला। इसी के साथ वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि, यह ऐतिहासिक मुकाबला उनके लिए व्यक्तिगत रूप से खास नहीं रहा और वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। बावजूद इसके, उनका नाम रिकॉर्ड बुक में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है।
जहां T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बदल चुका है, वहीं टेस्ट और वनडे क्रिकेट में यह ताज अब भी सचिन तेंदुलकर के सिर सजा हुआ है। सचिन ने अपने 23 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे मुकाबले खेले थे, जो आज भी एक अटूट रिकॉर्ड माना जाता है।
ये भी पढ़ें: KKR की उड़ी नींद! करोड़ों का दांव और प्रदर्शन शून्य, पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी में प्लॉप हुआ ये खिलाड़ी
मौजूदा दौर में T20 इंटरनेशनल मैचों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में पॉल स्टर्लिंग का यह रिकॉर्ड ज्यादा समय तक टिकेगा या नहीं, इस पर सवाल उठने लगे हैं। जॉर्ज डॉकरेल, मोहम्मद नबी और जोस बटलर पहले से ही टॉप-5 में मौजूद हैं। वहीं बाबर आजम और हार्दिक पंड्या भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में आने वाले वर्षों में 200 T20I मैच खेलने वाला खिलाड़ी सामने आए, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।






