
पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुआ केकेआर का करोड़ों वाली खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
PAK vs AUS 1st T20 Match: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी को आयोजित हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुकाबले में जहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी।
इस मुकाबले में आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चिंता की खबर सामने आई है। टीम के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल कैमरून ग्रीन इस मैच में पूरी तरह नाकाम रहे। आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में केकेआर ने ग्रीन को 25.2 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में प्रभाव नहीं छोड़ सके।
मैच में कैमरून ग्रीन ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का जरूर शामिल था, लेकिन वह टीम के लिए कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाए। गेंदबाजी में भी ग्रीन कुछ खास नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया को उनसे ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह इस परीक्षा में फेल होते नजर आए।
कैमरून ग्रीन का हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है। इससे पहले वह एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन औसत रहा। अपनी आखिरी सात पारियों में ग्रीन ने 37, 22 नाबाद, 17, 19, 0, 7 और 45 रन बनाए थे। इन आंकड़ों से साफ है कि वह लगातार बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे हैं, जो केकेआर के लिए चिंता का विषय हो सकता है।
ग्रीन आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं। साल 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 452 रन बनाए थे। यह उनका पहला आईपीएल सीजन था और उन्होंने तब अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद साल 2024 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे, जहां उनका योगदान सीमित रहा। अब आईपीएल 2026 में वह केकेआर की ओर से खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना की टीम फाइनल में, RCB ने यूपी वॉरियर्स का तोड़ा सपना, 8 विकेट से दी करारी शिकस्त
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाए। टीम की ओर से सैम अयूब ने 40 रनों की अहम पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने 22 रनों से मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली।






