सुनील गावस्कर (फोटो- सोशल मीडिया)
मौजूदा वक्त में भारत के कप्तान शुभमन गिल विदेशी धरती इंग्लैंड में जमकर रन बना रहे हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए विदेश में रन बनाना मुश्किल होता है। हालांकि आज टीम इंडिया के खिलाड़ी ये वहां भी रन बना रहे हैं, लेकिन विदेशी पिच पर बिना दबाव के खेलने और रन की शुरुआत का श्रेय ‘लिटिल मास्टर’ और दुनिया के क्लास बल्लेबाज सुनील गावस्कर को जाता है। उन्होंने उस वक्त सेना देशों के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी है, जब हेलमेट भी नहीं हुआ करते थे।
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) 25 जुलाई 2025 को अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। वो भारत के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में से एक हैं। सुनील गावस्कर इस वक्त कमेंटेटर के रूप में काम करते हैं। इसके अलावा वो क्रिकेट को लेकर अपनी बात भी रखते हैं। सुनील गावस्कर कमाई के मामले में किसी एक्टिव क्रिकेट से कम नहीं हैं। आज उनके पास महंगी गाड़ियां और अलीशान घर हैं। आइए इसी कड़ी में उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।
रिटायरमेंट के बावजूद सुनील गावस्कर की कमाई में कोई कमी नहीं हुई है। उनकी कुल नेटवर्थ 250 करोड़ के आसपास है। वो ये कमाई कमेंट्री, विज्ञापन और बीसीसीआई के द्वारा दी गई पेंशन के द्वारा अर्जित करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील गावस्कर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और आईसीसी के मैचों में कमेंट्री कर हर साल 30 से 36 करोड़ रुपये कमाते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पिछले सीजन आईपीएल में कमेंट्री कर 4.17 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, BCCI से जुड़े कॉन्ट्रेक्ट से गावस्कर 6 करोड़ के आसपास कमा रहे हैं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें 70 हजार रुपये पेंशन भी देती है।
सुनील गावस्कर गाडियों के बहुत बड़े शोकीन हैं। उनके पास BMW 5 और 7 सीरीज की कई गाडियां हैं। उनके गैराज में डेढ़ करोड़ से आधिक की कीमत वाली एमजी हेक्टर प्लस और 1.2 करोड़ के आधिक कीमत वाली बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कारें मौजूद हैं। इसके अलावा गोवा और दुबई के महंगे इलाकों में उनके पास अपना घर भी है।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ फ्लॉप रहे हैं जोफ्रा आर्चर, दो मैचों बाद ही हुए बाहर
सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने मुश्किल वक्त में टीम इंडिया के कुल 125 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 51.12 की औसत के साथ 10,122 रन बनाए हैं। एक वक्त वो टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 108 वनडे मुकाबलों में कुल 3,092 रन बनाए हैं। लगभग दो दशक तक वो टेस्ट क्रिकेट में 34 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ये सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड था।